BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 25 जून, 2007 को 03:46 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
छह संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक मारे गए
संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक
धमाके में कई सैनिक घायल भी हुए हैं
दक्षिणी लेबनान में रविवार को हुए एक धमाके में संयुक्त राष्ट्र शांति सेना के लिए काम करने वाले छह सैनिकों की मौत हो गई है.

मारे गए सैनिकों में से तीन कोलंबिया के और तीन स्पेन के थे.

पहले ये ख़बर आई थी कि सभी स्पेन के ही सैनिक थे लेकिन बाद में स्पेन के रक्षा मंत्री होसे एंटोनियो एलोंसो ने बताया कि तीन कोलंबिया और तीन स्पेन के सैनिक मारे गए हैं.

इसराइल की सीमा से लगे दक्षिणी लेबनान के इलाक़े में हुए धमाके में सैनिकों के वाहन के परखच्चे उड़ गए. धमाके में कई सैनिक घायल भी हुए हैं.

अभी ये पता नहीं चल पाया है कि क्या सैनिकों के वाहन को निशाना बनाया गया या फिर पिछले साल इसराइल के साथ हुई लड़ाई के दौरान वहाँ पड़े किसी विस्फोटक से गाड़ी टकरा गई.

लेबनान से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि चरमपंथियों ने संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षक सैनिकों को निशाना बनाने की धमकी दी थी और उत्तरी लेबनान में संघर्ष के बाद गिरफ़्तार हुए चरमपंथियों ने ऐसी योजना के बारे में स्वीकार भी किया था.

प्रभाव

पिछले पाँच सप्ताह से लेबनानी सेना चरमपंथी गुट फ़तह-अल-इस्लाम के चरमपंथियों से संघर्ष कर रही है. माना जाता है कि इस संगठन के चरमपंथियों पर अल क़ायदा का प्रभाव है.

रविवार को हुआ धमाका खियाम और मरजेयोन शहरों के बीच हुआ. यह इलाक़ा इसराइल की सीमा के निकट है. धमाके में निशाना बनी सैनिकों को लेकर जा रही बख़्तरबंद गाड़ी.

हिज़्बुल्ला ने इस धमाके की आलोचना करते हुए एक बयान जारी किया है. लेबनान में वर्ष 1978 से ही संयुक्त राष्ट्र शांति सैनिक तैनात हैं.

लेकिन पिछले साल हिज़्बुल्ला और इसराइल के बीच हुई लड़ाई के बाद सैनिकों की संख्या बढ़ा दी गई है. इस समय इलाक़े में क़रीब 13 हज़ार शांति सैनिक तैनात हैं. इनमें फ़्रांसीसी, स्पैनिश और भारतीय सैनिक भी हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>