BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 22 मई, 2007 को 23:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लेबनान में हिंसा के कारण भगदड़
लेबनानी सेना
सेना और फ़तह के बीच हुए संघर्ष में 50 से ज़्यादा लोग मारे गए हैं
उत्तरी लेबनान में नाहर अल बारेद स्थित शरणार्थी शिविर के आसपास सरकारी सैनिकों और इस्लामी विद्रोहियों के बीच संघर्ष के कारण हज़ारों फ़लस्तीनी शिविर छोड़कर भाग रहे हैं.

पिछले कई दिनों से यह संघर्ष चल रहा है और जैसे ही थोड़ी शांति हुई, फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर को छोड़कर भागने लगे हैं.

इस संघर्ष में अनेक लोग हताहत हुए हैं और हालत इतनी गंभीर है कि अनेक घायल सड़कों पर पड़े हुए हैं.

दूसरी ओर अमरीका ने घोषणा की है कि वह लेबनान के आपात सैन्य सहायता के अनुरोध पर विचार कर रहा है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका ने लेबनान को इतने बड़े पैमाने पर सैन्य सहायता देने की पहले कभी पेशकश नहीं की है.

संघर्ष

ग़ौरतलब है कि रविवार को भड़की इस लड़ाई में पचास से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

लेबनानी सेना ने फ़लस्तीनियों के शिविर की घेराबंदी कर ली है और फ़तह अल इस्लाम संगठन के लड़ाके वहाँ मोर्चा संभाले हुए हैं और उनका कहना है कि वे आख़िरी दम तक लड़ाई के लिए तैयार हैं.

संघर्ष
संघर्ष के कारण शरणार्थी शिविरों को छोड़कर भाग रहे हैं

शरणार्थी शिविर में हज़ारों आम लोग भी घिरे हुए हैं और इस तनावपूर्ण स्थिति में उनकी सुरक्षा की चिंता बढ़ रही है. फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर में लगभग 31 हज़ार लोग मौजूद हैं.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह इलाक़ा काफ़ी घनी आबादी वाला है.

मंगलवार को दोनों तरफ़ से गोलीबारी काफ़ी तेज़ हो गई थी जिसमें छोटे हथियारों के साथ-साथ मशीन गनों का भी इस्तेमाल किया गया.

संदेह है कि फ़तह इस्लाम संगठन का संबंध अल क़ायदा से है. उसने धमकी दी है कि अगर शिविर पर गोलाबारी नहीं रोकी जाती है तो वह भी अपनी लड़ाई बढ़ा देगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
हरीरी की बरसी पर प्रदर्शन और तनाव
14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
इसराइल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी
07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>