|
लेबनान में हिंसा के कारण भगदड़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तरी लेबनान में नाहर अल बारेद स्थित शरणार्थी शिविर के आसपास सरकारी सैनिकों और इस्लामी विद्रोहियों के बीच संघर्ष के कारण हज़ारों फ़लस्तीनी शिविर छोड़कर भाग रहे हैं. पिछले कई दिनों से यह संघर्ष चल रहा है और जैसे ही थोड़ी शांति हुई, फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर को छोड़कर भागने लगे हैं. इस संघर्ष में अनेक लोग हताहत हुए हैं और हालत इतनी गंभीर है कि अनेक घायल सड़कों पर पड़े हुए हैं. दूसरी ओर अमरीका ने घोषणा की है कि वह लेबनान के आपात सैन्य सहायता के अनुरोध पर विचार कर रहा है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अमरीका ने लेबनान को इतने बड़े पैमाने पर सैन्य सहायता देने की पहले कभी पेशकश नहीं की है. संघर्ष ग़ौरतलब है कि रविवार को भड़की इस लड़ाई में पचास से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. लेबनानी सेना ने फ़लस्तीनियों के शिविर की घेराबंदी कर ली है और फ़तह अल इस्लाम संगठन के लड़ाके वहाँ मोर्चा संभाले हुए हैं और उनका कहना है कि वे आख़िरी दम तक लड़ाई के लिए तैयार हैं.
शरणार्थी शिविर में हज़ारों आम लोग भी घिरे हुए हैं और इस तनावपूर्ण स्थिति में उनकी सुरक्षा की चिंता बढ़ रही है. फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर में लगभग 31 हज़ार लोग मौजूद हैं. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह इलाक़ा काफ़ी घनी आबादी वाला है. मंगलवार को दोनों तरफ़ से गोलीबारी काफ़ी तेज़ हो गई थी जिसमें छोटे हथियारों के साथ-साथ मशीन गनों का भी इस्तेमाल किया गया. संदेह है कि फ़तह इस्लाम संगठन का संबंध अल क़ायदा से है. उसने धमकी दी है कि अगर शिविर पर गोलाबारी नहीं रोकी जाती है तो वह भी अपनी लड़ाई बढ़ा देगा. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में ताज़ा झड़पें, 50 की मौत21 मई, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमले किए20 मई, 2007 | पहला पन्ना हरीरी की बरसी पर प्रदर्शन और तनाव14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना लेबनान में धमाके, तीन लोगों की मौत13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इसराइल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बेरुत में हड़ताल, सड़क मार्ग बाधित23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||