|
लेबनान में धमाके, तीन लोगों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में अधिकारियों का कहना है कि राजधानी बेरुत के पास दो यात्री बसों में हुए दो धमाकों में कम से कम तीन लोग मारे गए हैं. पहले मृतकों की संख्या 12 बताई गई थी. अधिकारियों के मुताबिक ईसाई बहुल कस्बे बिकफ़ाया से सटी सड़क के पास ये दोनों धमाके हुए हैं. एक वाहन पूरी तरह नष्ट हो गया. पुलिस ने इलाक़ो को सील कर वहाँ से सुबूत इकट्ठा किए हैं. ये धमाके ऐसे समय हुए हैं जब एक दिन बाद पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की मौत को दो साल पूरे हो रहे हैं और लेबनान में राजीनितक तनाव का माहौल है. दो साल पहले रफ़ीक हरीरी की एक बम विस्फोट में हत्या कर दी गई थी. इसमें 21 अन्य लोगों की भी मौत हो गई थी. बुधवार को इस अवसर पर बेरुत में एक बड़ी रैली का आयोजन होना है. तनाव लेबनान रेडियो का कहना है कि जिन बसों में धमाके हुए वो यात्रियों को बिकफ़ाया के दक्षिण में एन एलाक गाँव की तरफ़ ले जा रही थीं. धमाकों के बाद इलाक़े की तरफ़ कई एंबुलेंस रवाना की गईं और मीडिया के ज़रिए रक्तदान की अपील भी की गई. बिकफाया पूर्व राष्ट्रपति और ईसाई नेता अमीन जमाएल का गृहनगर है. अमीन गेमाएल के बेटे पियरे गेमाएल की नवंबर में हत्या कर दी गई थी. लेबनान में इस समय जातीय और राजनीतिक तनाव का माहौल है. पिछले महीने यहाँ सरकार के समर्थकों और विरोधियों के बीच झड़पें भी हुई थीं. संवाददाताओं का कहना है कि विभिन्न राजनीतिक गुटों के नेता टकराव की स्थिति रोकने के लिए कोशिश कर रहे हैं. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||