|
बेरुत में हड़ताल, सड़क मार्ग बाधित | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में हज़ारों प्रदर्शनकारियों ने राजधानी बेरुत और आस-पास के इलाक़ों में मुख्य सड़क मार्गों पर यातायात बाधित किया है. हिज़्बुल्ला के नेतृत्व में विपक्ष ने आम हड़ताल का आह्वान किया है. ये लोग सरकार से इस्तीफ़ा देने की माँग रहे हैं. प्रदर्शनकारियों ने कई जगह टायर जलाए और लोगों को काम पर जाने से रोकने के लिए सड़कों पर पत्थर रख दिए. बेरुत हवाईअड्डे तक जाने वाले एकमात्र सड़क मार्ग को भी बाधित किया गया. इसके चलते कई उड़ानों को रद्द करना पड़ा. इसके अलावा बेरुत को अन्य शहरों से जोड़ने वाले कई सड़क मार्ग अवरुद्ध हैं. इस्तीफ़े की माँग अधिकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सेना का सहयोग लिया जा सकता है. सरकार का कहना है कि वे सड़कों को खुला रखेंगे पर प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक अभी तक इस ओर कोई क़दम नहीं उठाया गया है. एक ईसाई बहुल इलाक़े में सड़क मार्ग बंद करने की कोशिश करे कम से कम तीन प्रदर्शनकारी गोलीबारी में घायल हो गए. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जब तक उनका मकसद पूरा नहीं हो जाता वे प्रदर्शन जारी रखेंगे. हिज़्बुल्ला की माँग है कि देश में राष्ट्रीय सरकार बने जिसमें उसे और उसके सहयोगियों की बड़ी हिस्सेदारी हो ताकि वो वीटो करने की स्थिति में हो. तनाव
पिछले साल दिसंबर से ही हिज़्बुल्ला और उसके सहयोगी बेरुत में मुख्य सरकारी इमारत का घेराव किए हुए हैं. संवाददाता का कहना है कि अब तक उनकी माँगे मानी नहीं गई हैं इसलिए दबाव बढ़ाने के लिए हड़ताल का आह्वान किया गया है. संवाददाता के मुताबिक इस हड़ताल के चलते लेबनान में अनिश्चितता और तनाव का माहौल है और ये भी स्पष्ट नहीं है कि हड़ताल एक दिन के लिए है या फिर लंबी चलेगी. ये हड़ताल ऐसे समय की गई है जब हिज़्बुल्ला-इसराइल युद्ध के बाद लेबनान में पुनर्निमाण और विकास कार्यों में मदद के लिए पेरिस में गुरुवार को बैठक होने वाली है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस बात की पूरी संभावना है कि शिया बहुल इलाक़ों में हड़ताल का असर होगा. लेकिन सुन्नी समुदाय सरकार का समर्थन करता है इसलिए सुन्नी इलाक़ों के लोग शायद ही हड़ताल में हिस्सा लें. |
इससे जुड़ी ख़बरें इसराइली सेना प्रमुख ने इस्तीफ़ा दिया17 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना 'सरकार के ख़िलाफ़ जारी रहेंगे प्रदर्शन'08 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन01 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना 'लेबनान में तख़्ता पलट की कोशिश'25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला के मंत्रियों ने इस्तीफ़ा दिया11 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||