BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 25 नवंबर, 2006 को 05:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लेबनान में तख़्ता पलट की कोशिश'
पियेर जमाएल
पियेर जमाएल के अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया था
अमरीका के वरिष्ठ राजनयिक जॉन बोल्टन ने कहा है कि लेबनान के उद्योग मंत्री और प्रमुख ईसाई नेता पियेर जमाएल की हत्या वहाँ तख़्ता पलट की दिशा में पहला क़दम हो सकती है.

पियेर जमाएल की राजधानी बेरूत में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वे अपनी कार में कहीं जा रहे थे.

संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत जॉन बोल्टन ने कहा कि हाल में लेबनान में जो राजनीतिक हत्याएँ हुई हैं, उनमें सीरिया के हाथ होने के संकेत मिले हैं. उनका कहना था कि मारे गए सभी लोग सीरिया विरोधी थे.

बीबीसी से बातचीत में जॉन बोल्टन ने कहा,'' वो जाँच के पहले कुछ नहीं कहना चाहते हैं लेकिन इसमें सीरिया शामिल हुआ तो उसके गंभीर परिणाम होंगे.''

दूसरी ओर पियरे जमाएल की हत्या के विरोध में लेबनान में दो दिनों की हड़ताल रखी गई है.

आरोप

दरअसल कई लोग सीरिया पर इस हत्याकांड के पीछे होने का आरोप लगा रहे हैं. हालांकि सीरिया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इस घटना पर खेद व्यक्त किया था.

 हाल में लेबनान में जो राजनीतिक हत्याएँ हुई हैं, उनमें सीरिया के हाथ होने के संकेत मिले हैं
जॉन बोल्टन, अमरीकी राजनयिक

लेबनान में सीरिया विरोधी गठबंधन के नेता साद हरीरी ने हत्या के लिए सीरिया पर आरोप लगाया था.

पियेर जमाएल एक प्रमुख सीरिया-विरोधी राजनीतिज्ञ थे और पिछले दो साल में वह ऐसे पाँचवें सीरिया विरोधी नेता हैं जिनकी हत्या हो चुकी है.

जमाएल की हत्या ऐसे समय में हुई है जब लेबनान में पहले से ही राजनीतिक संकट गहराया हुआ है.

लेबनान के मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह एक ऐसी योजना को मंज़ूरी दी थी जिसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के अभियुक्तों पर मुक़दमा चलाने के लिए एक ट्राइब्यूनल के गठित किया जा रहा है.

सीरिया समर्थक छह मंत्रियों ने इस योजना का विरोध किया था लेकिन उनके विरोध के बावजूद मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंज़ूरी दे दी थी.

सीरिया ने संयुक्त राष्ट्र में भी इसका विरोध किया है और कहा है कि उसे इस बारे में विश्वास में नहीं लिया गया.

ग़ौरतलब है कि लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की फ़रवरी, 2006 में एक बम विस्फोट में मौत हो गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>