|
लेबनानी मंत्री के जनाज़े में भीड़ उमड़ी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के उद्योग मंत्री और प्रमुख ईसाई नेता पियेर जमाएल के सम्मान में वहाँ तीन दिन का शोक रखा गया है और उनके जनाज़े में भारी भीड़ एकत्र हुई. बुधवार को उनका जनाज़ा उनके पैतृक गाँव ले जाया गया जहाँ उन्हें देखने के लिए भारी संख्या में लोग जमा हो गए. इस मौक़े पर गाँव में कुछ सुरक्षा व्यवस्था भी की गई. उन्हें गुरूवार को दफ़नाया जाएगा. 34 वर्षीय पियेर जमाएल की राजधानी बेरुत में मंगलवार को कुछ लोगों ने उस समय गोली मार कर हत्या कर दी थी जब वे अपनी कार में कहीं जा रहे थे. लेबनान में सीरिया विरोधी गठबंधन के नेता साद हरीरी ने हत्या के लिए सीरिया पर आरोप लगाया है लेकिन सीरिया ने इस आरोप से इनकार किया है. लेबनान के प्रधानमंत्री फ़ुयाद सिनीओरा ने हत्या की निंदा करते हुए कहा है कि इस तरह की घटनाएँ लेबनान को 'आतंकित' नहीं कर सकतीं. दुनिया भर में नेताओं ने इस हत्या की निंदी की है. संयुक्त राष्ट्र ने पियेर जमाएल को 'देशभक्त' बताया और लेबनान को अस्थिर करने की कोशिशों की निंदा की. चौंतीस वर्षीय पियेर जमाएल एक प्रमुख सीरिया-विरोधी राजनीतिज्ञ थे और समझा जाता है कि पिछले दो साल में वह ऐसे पाँचवें सीरिया विरोधी नेता हैं जो सीरिया विरोधी रहे हैं और जिनकी हत्या हो चुकी है. जमाएल की हत्या ऐसे समय में हुई है जब लेबनान में पहले से ही राजनीतिक संकट गहराया हुआ है. लेबनान के मंत्रिमंडल ने पिछले सप्ताह एक ऐसी योजना को मंज़ूरी दी थी जिसके तहत पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के अभियुक्तों पर मुक़दमा चलाने के लिए एक ट्राइब्यूनल के गठन का प्रस्ताव है. हालाँकि सीरिया समर्थक छह मंत्रियों ने इस योजना का विरोध किया था लेकिन उनके विरोध के बावजूद मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंज़ूरी दी. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में रफ़ीकी हरीरी की हत्या के पीछे सीरिया का हाथ बताया गया था लेकिन सीरिया इन आरोपों से इनकार करता है. ग़ौरतलब है कि लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की फ़रवरी 2006 में एक बम विस्फोट में मौत हो गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें सुरक्षा परिषद ने हत्या की निंदा की21 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला की ’दैवी जीत’ पर रैली22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेनाएँ हट रही हैं लेबनान से30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'लेबनान में तख़्ता पलटने की साजिश'01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||