|
इसराइली सेनाएँ हट रही हैं लेबनान से | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने रविवार को लेबनान से अपने बचे हुए सैनिकों को भी हटाना शुरु कर दिया है. इसके बाद वहाँ संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना कमान संभालेगी. इसराइसी सेना के हटने के बाद वहाँ लेबनानी सेना और संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना कमान संभालेंगी. हिज़्बुल्ला के साथ हुए युद्ध विराम संधि के छह हफ़्ते बाद इसराइल अपनी सेनाएँ हटा रहा है. संयुक्त राष्ट्र की मध्यस्थता में हुए इस शांति समझौते की प्रमुख शर्तों में से एक यह भी थी इसराइल लेबनान से अपनी सारी सेनाएँ हटा लेगा. इसराइल ने कहा है कि उसकी सेनाएँ लेबनान से हटकर सीमा पर आ जाएँगी. उल्लेखनीय है कि हिज्बुल्ला ने दो इसराइली सैनिकों को अगुआ कर लिया था इसके बाद इसराइल ने लेबनान पर हमला शुरु कर दिया था. इसके जवाब में हिज़्बुल्ला ने भी इसराइल पर हमले शुरु कर दिए थे. पाँच हफ्तों तक चली कार्रवाई में दक्षिण लेबनान का बड़ा हिस्सा तबाह हो गया जबकि हिज़्बुल्ला के रॉकेट हमलों से इसराइल को भी भारी नुक़सान का सामना करना पड़ा था. जब संयुक्त राष्ट्र की पहल पर संघर्ष विराम हुआ. इसके काफ़ी समय बाद तक इसराइल ने लेबनान के विमान तल और समुद्री मार्ग की घेरेबंदी कर रखी थी. संयुक्त राष्ट्र की अपीलों के बाद इसराइली सेना ने घेरेबंदी ख़त्म की थी. | इससे जुड़ी ख़बरें हिज़्बुल्ला प्रमुख का जीत का दावा22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला की ’दैवी जीत’ पर रैली22 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र ने इसराइल की आलोचना की30 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना लेबनान में शांतिरक्षा सेना की मुश्किलें16 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना युद्धविराम की उलटी गिनती शुरु13 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र में युद्ध विराम प्रस्ताव पारित11 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला के ख़िलाफ़ इसराइली रणनीति09 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||