BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 दिसंबर, 2006 को 13:33 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लेबनान में सरकार के ख़िलाफ़ प्रदर्शन
प्रदर्शनकारी
हिज़्बुल्ला ने वर्तमान नेतृत्व का विरोध कर रहा है
लेबनान में विपक्षी दलों के वर्तमान सरकार के ख़िलाफ़ विरोध-प्रदर्शन के मद्देनज़र राजधानी बेरुत में सुरक्षा के ख़ास इंतज़ाम किए गए हैं.

हिज़्बुल्ला और विपक्ष के नेतृत्व में हो रहे इस प्रदर्शन के लिए हज़ारों की तादाद में प्रदर्शनकारी बेरूत शहर में इकट्ठा हो गए हैं.

प्रदर्शनकारी मौजूदा सरकार की बर्खास्तगी की माँग कर रहे हैं. विपक्ष का कहना है कि प्रधानमंत्री फ़ाउद सिनिओरा एक ऐसी सरकार का नेतृत्व कर रहे हैं जिसे लेबनान के लोगों ने ख़ारिज कर दिया है.

हिज़्बुल्ला ने अपने समर्थकों से कहा है कि प्रदर्शनों को तबतक जारी रखा जाए जबतक की सरकार इनकी माँगें नहीं मान लेती है.

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक बेरूत में इन प्रदर्शनों के मद्देनज़र जिस तरह के इंतज़ाम किए गए हैं उससे राजधानी में आपातकाल की स्थिति जैसा आभास हो रहा है.

उधर पश्चिम के समर्थक कहे जाने वाले प्रधानमंत्री फ़ाउद सिनिओरा ने कहा है कि उनकी सरकार को प्रभावित करने की सभी कोशिशें नाकाम होंगी.

ग़ौरतलब है कि ईसाई मंत्री पियरे जमाएल की हत्या और उसके बाद सीरिया समर्थक मंत्रियों के इस्तीफ़े से वर्तमान सरकार कमज़ोर पड़ी है.

सरकार पर दबाव

हिज़्बुल्ला को सीरिया और ईरान का समर्थन हासिल है और वह मंत्रिमंडल में और स्थान चाहता है ताकि मंत्रिमंडल के फ़ैसलों को वह वीटो कर सके.

हालांकि पिछले दिनों संसद के अधिकांश दलों से इसे स्वीकार करने से इनकार कर दिया था

दरअसल सरकार से गतिरोध की पृष्ठभूमि वहाँ से तैयार हुई जब पिछले महीनों हिज़्बुल्ला को इसराइली हमलों का सामना करना पड़ा. इससे दक्षिणी लेबनान के कई इलाकों में भारी क्षति भी हुई. हालांकि ये हमले हिज़्बुल्ला को पूरी तरह से नेस्तनाबूत करने में नाकाम रहे थे.

हिज़्बुल्ला का आरोप है कि वर्तमान सरकार ने उसकी संघर्ष के इस दौर में मदद नहीं की थी.

राजधानी बेरूत में प्रदर्शन के दौरान किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़ी तादाद में सुरक्षा बलों और पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है.

शहर में स्थित सभी प्रमुख सरकारी इमारतों के बाहर सुरक्षा बलों की घेराबंदी कर दी गई है. हालांकि हिज़्बुल्ला के नेता शेख़ हसन नसरल्ला ने कहा है कि ये प्रदर्शन शांतिपूर्ण ही होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
'लेबनान में तख़्ता पलट की कोशिश'
25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>