|
हरीरी के लिए विशेष ट्रिब्यूनल को मंज़ूरी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान के मंत्रिमंडल ने पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक हरीरी की हत्या के अभियुक्तों पर मामला चलाने के लिए एक विशेष ट्रिब्यूनल के गठन को मंज़ूरी दे दी है. इस अंतरराष्ट्रीय ट्रिब्यूनल के गठन की योजना संयुक्त राष्ट्र ने बनाई थी. लेकिन मंत्रिमंडल की इस आपात बैठक का सीरिया समर्थक छह मंत्रियों ने बहिष्कार किया. पश्चिमी देशों के समर्थक प्रधानमंत्री फ़ाउद सिनिओरा ने कहा था कि वे मंत्रिंमंडल की बैठक को स्थगित कर सकते हैं यदि ये छह मंत्री बैठक में हिस्सा लेने को तैयार हो जाएँ. लेकिन उन्हें नहीं मनाया जा सका. उल्लेखनीय है कि लेबनान के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हरीरी की बेरूत में एक बम विस्फोट में फ़रवरी 2005 में हत्या हो गई थी. इस हत्या के पीछे सीरिया के हाथ होने का आरोप लगाया जाता रहा है. संयुक्त राष्ट्र के मुख्य जाँचकर्ता देत्लेव मेहलिस इस फ़ैसले पर पहुँचे थे कि सीरियाई गुप्तचर अधिकारी इस मामले में दोषी हैं. हालांकि सीरिया इस बात से इनकार करता रहा है. पिछले साल लेबनान में सीरिया के सैनिकों की मौजूदगी के ख़िलाफ़ हुए व्यापक प्रदर्शनों के बाद, सीरिया की सेना को लगभग तीस साल के बाद लेबनान से हटने पर मजबूर होना पड़ा था. 'असंवैधानिक' लेबनान के मंत्रिमंडल ने ट्रिब्यूनल के गठन के संयुक्त राष्ट्र के प्रस्ताव के प्रारुप को इस महीने की शुरुआत में मंज़ूरी दी थी. हालांकि सरकार पर यह दबाव था कि अंतिम मंज़ूरी के लिए बुलाई गई बैठक से पहले सीरिया समर्थक मंत्रियों का समर्थन हासिल कर ले. लेकिन यह संभव नहीं हुआ.
बैठक का बहिष्कार करने वाले गुट का आरोप है कि यह असंवैधानिक है. जबकि सिनिओरा के समर्थकों का कहना है कि उनके विरोधी संयुक्त राष्ट्र के ट्रिब्यूनल बनने ही नहीं देना चाहते. उल्लेखनीय है कि हाल ही में लेबनान के ईसाई मंत्री पियरे जमाएल की हत्या कर दी गई थी. पियेर जमाएल की राजधानी बेरूत में उस वक्त हत्या कर दी गई थी जब वे अपनी कार में कहीं जा रहे थे. इस हत्या के बाद से सीरिया समर्थकों और विरोधियों के बीच तनाव बढ़ा है. इस हत्या के बाद अमरीका के वरिष्ठ राजनयिक जॉन बोल्टन ने कहा है कि लेबनान के उद्योग मंत्री और प्रमुख ईसाई नेता पियेर जमाएल की हत्या वहाँ तख़्ता पलट की दिशा में पहला क़दम हो सकती है. संयुक्त राष्ट्र में अमरीका के राजदूत जॉन बोल्टन ने कहा कि हाल में लेबनान में जो राजनीतिक हत्याएँ हुई हैं, उनमें सीरिया के हाथ होने के संकेत मिले हैं. उनका कहना था कि मारे गए सभी लोग सीरिया विरोधी थे. | इससे जुड़ी ख़बरें 'जाँच के लिए सीरियाई सहयोग ज़रूरी'17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना हरीरी को याद करने हज़ारों लोग जमा हुए14 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना सीरिया के ख़िलाफ़ ठोस सबूत: जाँचकर्ता12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना हरीरी मामले में लेबनान में गिरफ़्तारी23 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में सीरिया का नाम20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना बेरूत में विस्फोट, पूर्व प्रधानमंत्री की मौत 14 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना सीरिया-लेबनान:संबंधों का इतिहास07 मार्च, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||