BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 14 फ़रवरी, 2005 को 12:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बेरूत में विस्फोट, पूर्व प्रधानमंत्री की मौत
रफ़ीक़ हारिरी
रफ़ीक़ हारिरी गृहयुद्ध की समाप्ति के बाद 10 साल तक लेबनान के प्रधानमंत्री रहे थे
लेबनान की राजधानी बेरूत में एक शक्तिशाली बम धमाका हुआ है जिसमें देश के पूर्व प्रधानमंत्री रफ़ीक़ हारिरी समेत कम-से-कम नौ लोग मारे गए हैं.

ये धमाका बेरूत के समुद्री तट पर स्थित एक सड़क पर बिल्कुल व्यस्त समय में हुआ.

आरंभ में रफ़ीक हारिरी की स्थिति को लेकर असमंजस था मगर बाद में लेबनान के पर्यटन मंत्री फ़रीद ख़ाज़ेन ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की.

जिस समय विस्फोट हुआ उस समय हारिरी संसद से अपने काफ़िले में लौट रहे थे.

रफ़ीक़ हारिरी लेबनान में 1990 में गृहयुद्ध की समाप्ति के बाद अधिकतर समय तक देश के प्रधानमंत्री रहे थे.

उन्होंने पिछले वर्ष अक्तूबर में सीरिया समर्थक राष्ट्रपति एमिले लाहुद से मतभेद के बाद प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दिया था.

हाल ही में उन्होंने लेबनान से सीरियाई सैनिकों की वापसी की विपक्षी नेताओं की माँग का समर्थन किया था.

सीरियाई राष्ट्रपति बशीर अल असद ने हारिरी की हत्या को एक अफ़सोसजनक आपराधिक कृत्य बता है.

रफ़ीक हारिरी ने अपने बल-बूते पर काफ़ी सफलता पाई थी और अरबपति बन गए थे.

विस्फोट

बेरूत में विस्फोट
विस्फोट अतिव्यस्त इलाक़े में हुआ

जिस सड़क पर विस्फोट हुआ वहाँ कई बैंक हैं और दूकानें हैं तथा विस्फोट के समय वहाँ बड़ी संख्या में लोग थे.

बताया जा रहा है कि इस हमले का निशाना रफ़ीक हरिरी का काफ़िला था.

समझा जाता है कि मरनेवालों में उनके कुछ अंगरक्षक भी शामिल हैं.

घटनास्थल से आई तस्वीरों में दिखाया गया है कि इस सड़क पर एक बहुत गहरा गड्ढा बन गया है.

विस्फोट के कारण कई वाहन और दूकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं.

लेबनान में पिछले दिनों अधिकतर शांति बनी रही और गृहयुद्ध के समय के धमाके, अपहरण और हत्या की घटनाएँ थम गई लगती थीं.

बीबीसी की मध्य पूर्व संवाददाता हेबा सालेह का कहना है कि हारिरी की हत्या का निश्चित उद्देश्य शायद पता न लग सके मगर सोमवार का विस्फोट लेबनानवासियों को अतीत के उन हिंसक दिनों की याद ताज़ा कर देगा जिसे वे भूल जाना चाहते होंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>