|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने लेबनानी क्षेत्र पर हमले किए
इसराइली युद्धक विमानों ने लेबनान के दक्षिणी इलाक़े में हमले किए हैं. इस हमले के एक दिन पहले हिज़बुल्ला संगठन के कुछ चरमपंथियों ने एक रॉकेट हमला किया था जिसमें एक इसराइली सैनिक मारा गया था. उसी घटना के बाद इसराइल ने लेबनान पर मंगलवार को हमले किए. इसराइली सेना का कहना है कि उनके विमानों ने हिज़बुल्ला संगठन के दो ठिकानों पर बम गिराए हैं जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि अनेक विस्फोट हुए हैं. संयुक्त राष्ट्र के एक अधिकारी ने हिज़बुल्ला संगठन के इस दावे का समर्थन किया है कि इसराइली सेना का टैंक लेबनानी सीमा के अंदर घुस आया था. यरूशलम ने मौजूद बीबीसी संवाददाता डेविड चज़ान का कहना है कि इस घटना के बाद इसराइल और सीरिया के बीच तनाव बढ़ने की आशंका है. इसराइल का कहना है कि उसके सैनिकों पर हमलों के पीछे सीरिया का ही हाथ था. अमरीकी विदेश मंत्री कॉलिन पॉवेल ने हिज़बुल्ला के हमले की निंदा की है और सीरिया को चेतावनी दी है कि क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ाने वाले काम ना करे. सीमा का उल्लंघन समाचार एजेंसी एपी ने इसराइल के सैनिक सूत्रों के हवाले से ख़बर दी है कि मंगलवार के हमलों में सीरिया के साथ मिलने वाली लेबनानी सीमा के पास बेका घाटी में हिज़बुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इन हमलों किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. लेबनान में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि इसराइली सैनिक लेबनानी सीमा क्षेत्र का उल्लंघन कर रहे थे और उन पर जिस समय हमला किया गया तब वे संयुक्त राष्ट्र की खींची गई रेखा पार कर चुके थे. जबकि इसराइल ने पहले कहा था कि उसके बुलडोज़र बम साफ़ कर रहे थे जो हिज़बुल्ला ने लगाए थे लेकिन बाद में एक वरिष्ठ इसराइली अधिकारी ने कहा था कि उनका बुलडोज़र सीमा रेखा पार कर गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||