|
इसराइल ने लेबनान में हमला किया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल ने लेबनान में फ़लस्तीनी चरमपंथियों के एक संदिग्ध ठिकाने पर विमानों से हमले किए हैं. इसराइली वायु सेना ने ये हमले लेबनान की राजधानी बेरूत के दक्षिण में कुछ ठिकानों पर किए. येरूशलम में बीबीसी संवाददाता ऐलन जॉन्सटन का कहना है कि इसराइली विमानों ने शाम को ये हमले किए. लेबनान से मिली रिपोर्टों में कहा गया है कि इसराइली लड़ाकू विमानों ने नामेह पहाड़ियों पर ताबड़तोड़ मिसाइलें दागीं. नामेह पहाड़ियों का इलाक़ा राजदानी बेरूत से मुश्किल से दस-बारह किलोमीटर दक्षिण में है. इसराइली सुरक्षा बलों के हवाले से कहा गया है कि इसराइली वायु सेना ने पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ़ पेलेस्टाइन के मुख्यालय पर हमले किए हैं. कहा गया है कि नामेह पहाड़ियों में इस फ़लस्तीनी चरमपंथी संगठन का एक महत्वपूर्ण अड्डा है. इसराइली सेना ने इन हमलों के बारे में सिर्फ़ इतना कहा है कि उसने एक "आतंकवादी अड्डे" को निशाना बनाया है. इसराइली सेना के एक प्रवक्ता ने कहा कि दिन में इसराइल के एक नौसैनिक जहाज़ पर हमला किया गया था और उसी के जवाब में बेरूत के पास ये हमले किए गए. प्रवक्ता ने कहा की नौसैनिक जहाज़ पर जब हमला किया गया तब वह इसराइल की जल सीमा के भीतर ही था. इसराइल और लेबनान की सीमा पर अक्सर तनाव रहता है और इसराइली सेना और लेबनान के शिया चरमपंथी संगटन हिज़बुल्ला के बीच अक्सर गोलीबारी होती रहती है. लेकिन लेबनान के दक्षिणी हिस्से में फ़लस्तीनी ठिकानों पर इसराइली हमला एक बहुत ही असाधारण घटना है ख़ासतौर से सोमवार का यह हमला तो राजधानी बेरूत के बहुत ही क़रीब हुआ है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||