|
इसराइली सेना प्रमुख ने इस्तीफ़ा दिया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइली सेना के प्रमुख लेफ़्टिनेंट जनरल डैन हालुत्ज़ ने दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला के साथ युद्ध संचालन पर उठे सवालों के बाद अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया है. इसराइल रेडियो का कहना है कि इस युद्ध के विभिन्न पक्षों की जाँच पूरी हो गई है इसलिए सेना प्रमुख ने इस्तीफ़ा दे दिया है. लेकिन इस युद्ध के संबंध में अन्य जाँच अभी चल रही है. ये संघर्ष 34 दिनों तक चला था. इसके पहले इसराइली सेना प्रमुख ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि हिज़्बुल्ला के साथ लड़ाई में कुछ नाकामियाँ रही हैं. डैन हालुत्ज़ ने कहा था कि इस लड़ाई में सेना के अभियानों, कमान और आपूर्ति ढाँचे में कमियाँ सामने आई हैं. जनरल हालुत्ज़ का कहना था कि सेना को पेशेवर सबक सीखने होंगे क्योंकि हमारे सामने और बहुत सी चुनौतियाँ हैं. कड़ा संघर्ष हिज्बुल्ला के साथ युद्ध में इसराइल के 116 सैनिक मारे गए थे. 43 असैनिक भी मौत का शिकार हुए थे. हिज़्बुल्ला ने लगभग चार हज़ार रॉकेट इसराइली इलाक़ों में दागे थे. इस लड़ाई में लेबनान के लगभग 1200 लोग मारे गए जिनमें ज़्यादातर आम लोग थे. इस लड़ाई में लेबनान पर इसराइल की अब तक की सबसे भीषण बमबारी हुई और दक्षिणी हिस्से में ज़मीनी हमला भी किया गया. यह लड़ाई उस घटना के बाद शुरू हुई थी जिसमें इसराइल का कहना था कि हिज़्बुल्ला ने एक इसराइली चौकी पर हमला करके उसके आठ सैनिकों को मार दिया था और दो सैनिकों को पकड़ लिया था. जबकि हिज़्बुल्ला का कहना था कि उसने दो इसराइली सैनिक लेबनान की सीमा के भीतर पकड़े थे. पूरी लड़ाई के दौरान इसराइल का कहना था कि इस युद्ध में उसके दो मक़सद हैं - एक तो अपने दो सैनिकों को छुड़ाना और दक्षिणी लेबनान में हिज़्बुल्ला की ताक़त को कम करना. आलोचकों और इसराइल के विपक्षी नेताओं का कहना है कि इनमें से एक भी लक्ष्य हासिल नहीं हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने 'दुखद ग़लती' की बात मानी15 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हिज़्बुल्ला पर युद्धापराधों का आरोप14 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना 'अगला निशाना अरब देश और इसराइल'11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना गठबंधन सरकार के मुद्दे पर सहमति बनी11 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना हमास को टोनी ब्लेयर की शर्त मंज़ूर नहीं10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना अब्बास 'ओलमर्ट से मिलने को तैयार'10 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना टोनी ब्लेयर रमल्ला में, अब्बास से मुलाक़ात 09 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल ने लेबनान की नाकेबंदी घटाई07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||