|
इसराइल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इसराइल और लेबनान की सेनाओं के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोलीबारी हुई है लेकिन अभी इसमें किसी के हताहत होने के समाचार नहीं हैं. इसराइली सेना का कहना है कि उनके सैनिकों पर उस समय गोलियां चलाई गईं जब वो सीमावर्ती इलाक़े में विस्फोटकों की तलाशी कर रहे थे. जवाबी कार्रवाई में इसराइली सैनिकों ने भी गोलियां चलाईं. लेबनान के एक सुरक्षा अधिकारी के हवाले से कहा गया है कि लेबनान के सैनिकों ने इसराइल सेना के एक बुलडोज़र पर उस समय गोलियां चलाईं जब वो लेबनान की सीमा में प्रवेश कर रहा था. इसराइली सेना के अनुसार गोलीबारी में कोई हताहत नहीं हुआ है. यह घटना सीमावर्थी अवीविम गांव में हुई है. इसराइल की सेना ने सोमवार को कहा था कि उन्हें इस इलाक़े से चार विस्फोटक मिले हैं जो हिज़बुल्ला ने वहां रखे थे. हिज़बुल्ला का कहना है कि ये विस्फोटक पिछले साल इसराइल के साथ संघर्ष से पहले रखे गए थे. उल्लेखनीय है कि इन्हीं सीमाओं पर छिटपुट संघर्ष के बाद पिछले साल इसराइल और लेबनान के छापामार संगठन हिज़बुल्ला के बीच 34 दिन तक युद्ध चला था. इस संघर्ष के बाद से इसराइल और लेबनान के बीच अंतरराष्ट्रीय सीमा की निगरानी का काम लेबनान सरकार के सैनिक और संयुक्त राष्ट्र सेनाएं करती हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें इसराइल ने लेबनान की नाकेबंदी घटाई07 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइल लेबनान की घेराबंदी हटाएगा06 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना इसराइली सेनाएँ हट रही हैं लेबनान से30 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना ज़्यादातर इसराइली सैनिक लेबनान से हटे01 अक्तूबर, 2006 | पहला पन्ना बंदियों के मुद्दे पर हिज़्बुल्ला-इसराइल वार्ता01 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||