|
एक और फ़लस्तीनी शिविर में संघर्ष | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लेबनान में एक अन्य फ़लस्तीनी शरणार्थी शिविर के पास इस्लामिक चरमपंथियों और लेबनानी सेना के बीच संघर्ष शुरू हो गया है. आइन अल-हिलवे शरणार्थी शिविर देश के दक्षिण में स्थित है. माना जा रहा है कि संघर्ष उस समय शुरू हुआ जब जुंद अल शाम गुट के चरमपंथियों ने सिडोन शहर के निकट एक सैनिक चौकी पर हमला किया. दो सप्ताह पहले देश के उत्तर में स्थित शरणार्थी शिविर नाहर-अल-बारेद में भी जैश-ए-इस्लाम और लेबनानी सैनिकों के साथ इसी तरह का संघर्ष शुरू हुआ था. पिछले कुछ दिनों में यह संघर्ष और तेज़ हुआ है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों कैंपों का संघर्ष आपस में जुड़ा हुआ है. मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी इंटरनेशनल ने नाहर-अल-बारेद में रह रहे हज़ारों फ़लस्तीनी शरणार्थियों को लेकर चिंता जताई है. एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक प्रवक्ता नील सैमंड ने बताया कि इन शरणार्थी शिविरों में कई बुजुर्ग, विकलांग और बच्चे ऐसे हैं जो संघर्ष शुरू होने के बाद कैंप छोड़कर नहीं जा पा रहे हैं. संघर्ष प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आइन-अल-हिलवे के पास चल रहे संघर्ष के दौरान लेबनानी सैनिक ग्रेनेड से हमला करके चरमपंथियों का जवाब दे रहे हैं.
बीबीसी संवाददाता किम घटास का कहना है कि जुंद अल-शाम के चरमपंथी उन्हीं चरमपंथियों की तरह हैं जो नाहर-अल-बारेद में लेबनानी सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं. नाहर-अल-बारेद में चल रहे संघर्ष के दौरान 100 से ज़्यादा नागरिक, सैनिक और चरमपंथियों के मारे जाने की ख़बर है. लेबनानी सेना का कहना है कि फ़तह-अल-इस्लाम के चरमपंथियों को फ़लस्तीनी शिविर के पास से खदेड़ दिया गया है. प्रधानमंत्री फ़ुआद सिन्यूरा ने इस गुट को "आतंकवादी गैंग" की संज्ञा दी और कहा कि इन गुटों के साथ किसी तरह की बातचीत नहीं होगी. लेकिन फ़तह अल इस्लमाम के एक प्रवक्ता अबू सालिम ताहा का कहना है कि वे ख़ून के आख़िरी क़तरे तक संघर्ष करेंगे और हथियार नहीं डालेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें लेबनान में ताज़ा झड़पें, 50 की मौत21 मई, 2007 | पहला पन्ना इसराइल ने ग़ज़ा पर हवाई हमले किए20 मई, 2007 | पहला पन्ना हरीरी की बरसी पर प्रदर्शन और तनाव14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना लेबनान में धमाके, तीन लोगों की मौत13 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना इसराइल-लेबनान सीमा पर गोलीबारी07 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना बेरुत में हड़ताल, सड़क मार्ग बाधित23 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||