|
कीनिया पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कीनिया में विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने चिंता जताई है. हिंसा में 250 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. इस चुनाव में राष्ट्रपति मवाई किबाकी को दोबारा निर्वाचित घोषित किया गया है लेकिन विपक्ष का आरोप है कि चुनाव में धांधली हुई और वह नतीजे को अस्वीकार कर रहा है. अमरीका, ब्रिटेन और अफ़्रीकी संघ ने चुनाव बाद भड़की हिंसा को रोकने का आह्वान किया है. ताज़ा घटना में एक चर्च में पनाह लिए 30 लोगों को ज़िंदा जला दिया गया है. अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कीनियाई नेताओं से देश में शांति की वापसी के लिए प्रयास करने को कहा है. साथ ही किबाकी और राष्ट्रपति चुनाव में पराजित विपक्षी नेता रायला ओडिंगा से किसी तरह के समझौते की ओर बढ़ने की अपील की गई है. अमरीकी विदेश मंत्री कोंडोलीज़ा राइस और ब्रिटेन के विदेश मंत्री डेविड मिलिबैंड ने कहा है कि चुनाव पर नज़र रखने वाले स्वतंत्र पर्यवेक्षकों ने व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की बात कही है. हिंसा हाल के वर्षों में कीनिया में इतनी हिंसा कभी नहीं हुई. सहायता एजेंसियों का कहना है कि अगर हत्याएँ नहीं रूकी तो देश में बड़ा मानवीय संकट खड़ा हो सकता है. कीनियाई सरकार ने विपक्ष पर आरोप लगाया है कि वह जातीय हिंसा फैला कर किकुयू समुदाय को निशाना बना रहा है. राष्ट्रपति किबाकी इसी समुदाय से आते हैं. राजधानी नैरोबी में किबाकी के चुने जाने का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों के साथ पुलिस की झड़प में कई लोग मारे गए हैं. विपक्षी उम्मीदवार रायला ओडिंगा ने राष्ट्रपति चुनावों को तख्तापलट करार दिया है. | इससे जुड़ी ख़बरें कीनिया में 30 लोगों को ज़िंदा जलाया गया01 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना वंगारी मथाई को नोबेल शांति पुरस्कार08 अक्तूबर, 2004 | पहला पन्ना मसाई लोगों के देश में07 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना हवाई अड्डा ही है देश, घर-बार सब कुछ24 फ़रवरी, 2005 | पहला पन्ना कीनिया में नरसंहार के बाद दहशत14 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना कीनियाई विमान कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त05 मई, 2007 | पहला पन्ना विमान की तलाशी का काम फिर शुरू05 मई, 2007 | पहला पन्ना विमान का मलबा दिखा पर खोज जारी06 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||