BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 मई, 2007 को 16:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान की तलाशी का काम फिर शुरू
यात्रियों के रिश्तेदार
हवाई अड्डे पर यात्रियों के रिश्तेदार इकट्ठा होने लगे हैं
कैमरुन में दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की तलाशी का काम फिर शुरू कर दिया गया है.

इस पर 15 भारतीयों समेत 114 लोग सवार थे जिनके ज़िंदा बचे होने की संभावना कम ही है.

कैमरुन के दुआला शहर से ख़राब मौसम में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान लोलोडोर्फ कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

लोलोडोर्फ से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि भारी बारिश के कारण तलाशी अभियान में बाधा पहुंच रही थी और रात होने के कारण तलाशी अभियान रोक दिया गया था.

लेकिन सुबह मौसम साफ होने के बाद फिर से मलबे की तलाशी शुरू कर दी गई.

दुआला एयरपोर्ट पर मौजूद बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि एयरपोर्ट पर उन लोगों के सगे संबंधियों की भीड़ लगी हुई है जो इस विमान से सफर कर रहे थे.

एयरलाइंस के मुताबिक़ विमान में भारत, यूरोपीय देशों, अमरीका, चीन और मिस्र के यात्री सवार थे. कैमरून के सरकारी रेडियो ने कहा है कि विमान दुआला के दक्षिण में दुर्घटनाग्रस्त हो गया.

सुरक्षा रिकॉर्ड

कीनिया की इस सरकारी विमान सेवा का सुरक्षा रिकॉर्ड अच्छा रहा है. हालाँकि वर्ष 2000 में हुए एक विमान हादसा में कुल 169 लोग मारे गए थे. नैरोबी से बीबीसी संवाददाता कैरेन एलेन का कहना है कि बोइंग 737-800 विमान सिर्फ़ छह महीने पुराना ही था.

कीनिया एयरवेज़ का कहना है कि दुआला हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया था. एयरवेज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिटूस नैकूनी ने बीबीसी को बताया कि विमान की तलाश की जा रही है.

कीनिया के परिवहन मंत्री चिरायु अली मैकवियर ने कहा कि विमान का क्या हुआ- इस बारे में अभी कुछ कहना जल्दबाज़ी है.

नैरोबी में एक आपदा प्रबंधन केंद्र की स्थापना की गई है. लेकिन विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की ख़बर से घबराए हुए यात्रियों के रिश्तेदार नैरोबी हवाई अड्डे पर इकट्ठा हो रहे हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक़ माहौल ग़मगीन हैं और कई लोगों को फूट-फूट कर रोते देखा गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
विमान में आग से 30 लोगों की मौत
01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>