BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 मई, 2007 को 17:55 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विमान का मलबा दिखा पर खोज जारी
यात्रियों के रिश्तेदार
कीनिया एयरवेज़ के इस विमान में कई देशों के नागरिक सवार थे
कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त विमान का मलबा तो दिखा है लेकिन कोई यात्री जीवित बचा या नहीं इसकी जाँच जारी है. भारत ने अपने 14 यात्रियों की सूची दी है.

कीनिया एयरवेज़ के इस विमान में सवार यात्रियों के ज़िंदा बचे होने की संभावना कम है. यह विमान दक्षिणी कैमरुन के लोलोडोर्फ क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

कुछ स्थानीय निवासियों का कहना है कि उन्होंने नजदीकी पहाड़ी के पास से धमाके की आवाज़ सुनी थी. इस इलाक़े के पास ही तलाशी का काम शुरू किया गया.

दूसरी ओर भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस उड़ान में मौजूद 14 संभावित भारतीयों की सूची जारी की है.

इसमें एन शिरली, एन के जोसेफ़, जॉर्ज जोसेफ़, मारिया जोसेफ़, ग्रेसी मैनुएल, अमन गौड़, प्रकाश सुंदरमन, भाग्य मधुसूदन, पूजिता मधुसूदन, मधु मधुसूदन, रूबी मैरी, शाह, एल एस चौहान, नीलकंठ गिरीशन के नाम शामिल हैं.

बचाव दल की मुश्किलें

कैमरून से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह इलाक़ा घने जंगल वाला है और बचाव दल का काम बेहद मुश्किल है.

कैमरुन के दुआला शहर से ख़राब मौसम में उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद यह विमान लोलोडोर्फ कस्बे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था.

एयरलाइंस के मुताबिक़ विमान में भारत, यूरोपीय देशों, अमरीका, चीन और मिस्र के यात्री सवार थे.

कीनिया एयरवेज़ का कहना है कि दुआला हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद विमान का संपर्क नियंत्रण कक्ष से टूट गया था.

एयरवेज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टिटूस नैकूनी का कहना है कि विमान की तलाश की जा रही है.

नैरोबी में एक आपदा प्रबंधन केंद्र की स्थापना की गई है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बोइंग 737-800 विमान सिर्फ़ छह महीने पुराना ही था.

इससे जुड़ी ख़बरें
विमान में आग से 30 लोगों की मौत
01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>