|
हवाई अड्डा ही है देश, घर-बार सब कुछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हवाई अड्डे पर लोग आते हैं, जाते हैं लेकिन अगर कोई वहाँ आठ महीने से रह रहा तो थोड़ा ताज्जुब होगा ही. कीनिया के मुख्य हवाई अड्डे पर पड़े संजय शाह को ब्रितानी ओवरसीज़ पासपोर्ट मिला जिसके बाद उन्होंने अपना कीनियाई पासपोर्ट छोड़ दिया. इसी ग़लती का ख़ामियाज़ा वे भुगत रहे हैं, उन्हें कोई देश अपनाने को तैयार नहीं है, उन्हें ख़ुद नहीं पता कि वे किस देश के नागरिक हैं और कहाँ जाएँ. उनकी हालत द टर्मिनल फ़िल्म के टॉम हैंक्स जैसी हो गई है, जो अमरीका के एक हवाई अड्डे पर बिना पासपोर्ट के महीनों रहते हैं. नैरोबी के जोमो केन्याटा हवाई अड्डे पर उनसे हुई बातचीत के अंश-- संजय, सबसे पहले ये बताएँ कि क्या हुआ था आपके साथ? मेरे पास ब्रिटिश ओवरसीज़ पासपोर्ट था. करीब दो महीने के लिए मैं अपनी बहन को देखने के लिए लंदन गया था. मुझे वहाँ यह कहकर रोक लिया गया कि मैं वहाँ रहने के लिए आया हूँ. मुझे तीन दिन बंद रखकर वापस कीनिया भेज दिया गया. अब मैं एयरपोर्ट पर हूँ क्योंकि ये लोग कहते हैं कि तुम्हारे पास कीनिया का पासपोर्ट नहीं है तो हम तुमको कैसे बाहर जाने दें. अब मैं राह देख रहा हूँ कि ये लोग मुझे वापस लंदन भेजें. कुछ हो रहा है उस बारे में, क्योंकि आपको एयरपोर्ट पर बैठे आठ महीने हो गए हैं? अभी एक हफ्ते पहले लंदन से मेरी बहन की लड़कियों ने अधिकारियों को पत्र लिखा था. उन्होंने उसका अब जवाब दिया है. कुछ फार्म भेजे हैं और कहा है कि मैं हवाई अड्डे से बाहर आऊँ और फार्म भरूँ तो ये मुझे इंग्लैंड की नागरिकता दे देंगे. इसमें 6 माह या साल भी लग सकता है और अगर मैं बाहर निकला तो कीनिया के अधिकारी मुझे जेल में डाल देंगे. तो इस वक्त ऐसी हालत है कि आपका कोई घर नहीं? हाँ, कोई घर नहीं. मेरे पास कीनिया की नागरिकता रही नहीं, ब्रिटेन की भी नहीं. बस ये एयरपोर्ट है-'नो मेंस लेंड', जहाँ मैं रह सकता हूँ. कैसे रहते हैं, क्या खाते-पीते हैं, क्या घर वाले मिलने आते हैं? मेरी बीवी और बच्चा इधर है. वो हफ्ते में एक बार मुझसे मिलने आते हैं. खाने की यहाँ कोई तकलीफ नहीं है. ये लोग मुझे खाना देते हैं क्योंकि मेरी पैदाइश कीनिया की है. कहीं भी सो जाता हूँ. आठ महीने से बिना कामकाज के यूँ रहना कैसा लगता है आपको? बहुत दुख होता है. घर, घर ही होता है और बाहर, बाहर. एक कमरे में अगर किसी आदमी को बंद कर दिया जाए तो वो क्या करेगा? बाहर का उसे कुछ पता नहीं. अगर आपको ब्रिटेन की नागरिकता मिल जाती है तो क्या आप उसे ले लेंगे? जी बिलकुल, मेरे पास कीनिया का पासपोर्ट था, फिर इन लोगों ने मुझे ब्रिटिश बना दिया तो अब मेरे पास कीनिया की कोई नागरिकता नहीं है. एक ही बच्चा है वो भी ब्रिटिश नागरिक है. तो मैं चाहूँगा कि मुझे वहाँ की नागरिकता मिले और मेरे बीवी-बच्चा भी वहाँ आए. आपने कहा कि पूरी कार्रवाई में छह महीने लग सकते हैं, कैसे बिताने की सोच रहे हैं? जैसे मैंने कहा, ये लोग इतने अच्छे हैं कि मुझे पता नहीं चलता है. ऐसे ही समय निकल जाता है. टीवी देखते, मैग्जिन पढ़ते और इनकी कुछ मदद करते हुए. कही ज़्यादा मन तो नहीं लग गया यहाँ? नहीं, नहीं ऐसा कुछ नहीं है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||