BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
संसदीय चुनाव में आबे की पार्टी की हार
शिंज़ो आबे
शिंज़ो आबे ने इस्तीफ़ा देने से इनकार किया है
जापान में प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी (एलडीपी) संसद के ऊपरी सदन के चुनाव में बुरी तरह पराजित हो गई है. हालाँकि आबे ने इस्तीफ़ा देने से इनकार किया है.

विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ़ जापान (डीपीजे) पहली बार ऊपरी सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है.

दस माह पहले सत्ता की चाभी आबे के पास आने के बाद से कई तरह घोटालों और स्कैंडल का पर्दाफ़ाश हुआ है जिससे सरकार की छवि को नुकसान पहुँचा.

चुनावी नतीजों के बाद आबे ने कहा, "इस हार की पूरी ज़िम्मेदारी मैं लेता हूँ. स्थितियाँ बिगड़ गई हों लेकिन मैं अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ."

समीकरण

एलडीपी को संसद के ज़्यादा शक्तिशाली निचले सदन में बहुमत हासिल है जो प्रधानमंत्री का चुनाव करती है.

लेकिन ऊपरी सदन में बहुमत नहीं होने से किसी भी विधेयक को पारित कराने में दिक्क़तें आ सकती हैं.

संसद के ऊपरी सदन की 242 सीटों में से आधे सीटों के लिए चुनाव हुए.
चुनाव से पहले एलडीपी के पास 132 सीटें थीं और बहुमत बनाए रखने के लिए उसे 121 सीटों में से कम से कम 64 सीटों की ज़रूरत थी.

लेकिन जापान के सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक सिर्फ़ 43 सीटों पर ही उसे जीत मिल पाई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जापान 'परमाणु लीक' की जाँच करेगा
17 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना
जापान में भूंकप के बाद के झटके
26 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
भूकंप के दो बड़े झटके, कई हताहत
25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
मनमोहन सिंह जापान की यात्रा पर
13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>