|
संसदीय चुनाव में आबे की पार्टी की हार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे की लिबरल डेमोक्रैटिक पार्टी (एलडीपी) संसद के ऊपरी सदन के चुनाव में बुरी तरह पराजित हो गई है. हालाँकि आबे ने इस्तीफ़ा देने से इनकार किया है. विपक्षी डेमोक्रैटिक पार्टी ऑफ़ जापान (डीपीजे) पहली बार ऊपरी सदन में सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभर रही है. दस माह पहले सत्ता की चाभी आबे के पास आने के बाद से कई तरह घोटालों और स्कैंडल का पर्दाफ़ाश हुआ है जिससे सरकार की छवि को नुकसान पहुँचा. चुनावी नतीजों के बाद आबे ने कहा, "इस हार की पूरी ज़िम्मेदारी मैं लेता हूँ. स्थितियाँ बिगड़ गई हों लेकिन मैं अपने वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हूँ." समीकरण एलडीपी को संसद के ज़्यादा शक्तिशाली निचले सदन में बहुमत हासिल है जो प्रधानमंत्री का चुनाव करती है. लेकिन ऊपरी सदन में बहुमत नहीं होने से किसी भी विधेयक को पारित कराने में दिक्क़तें आ सकती हैं. संसद के ऊपरी सदन की 242 सीटों में से आधे सीटों के लिए चुनाव हुए. लेकिन जापान के सरकारी टेलीविज़न के मुताबिक सिर्फ़ 43 सीटों पर ही उसे जीत मिल पाई है. | इससे जुड़ी ख़बरें जापान 'परमाणु लीक' की जाँच करेगा17 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना चार देशों के सहयोग से चीन नाराज़27 जून, 2007 | पहला पन्ना 'जापान विश्व युद्ध का इतिहास स्वीकार करे'12 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना जापान में भूंकप के बाद के झटके26 मार्च, 2007 | पहला पन्ना भूकंप के दो बड़े झटके, कई हताहत25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना जापान ने उत्तर कोरिया को आगाह किया22 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना मनमोहन सिंह जापान की यात्रा पर 13 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जापान में सूनामी की हल्की लहरें15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||