BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 जून, 2007 को 20:48 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चार देशों के सहयोग से चीन नाराज़
चीन भारत झंडा
चीन और भारत के बीच सीमा विवाद पर लगातार बातचीत हो रही है
चीन ने भारत, अमरीका, जापान और ऑस्ट्रेलिया से कहा है कि वो चौकड़ी बनाकर वैश्विक परिस्थितियों के विपरीत न जाएं बल्कि खुले विचारों के बने रहें क्योंकि ऐसे गुट बनाने से एशिया 'विभाजित ' हो सकता है.

ऐसा माना जा रहा है कि भारत, अमरीका जापान और ऑस्ट्रेलिया चार देश एक समूह बना रहे हैं जो विभिन्न स्तर पर सहयोग करेगा.

संवाद समिति प्रेट्र के अनुसार इन चारों लोकतांत्रिक देशों के बीच बढ़ते संबंधों के बारे में पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता किन गांग ने कहा ' चीन का मानना है कि विभिन्न देशों के बीच आपसी विश्वास बढ़ाने, सहयोग बढ़ाने और अच्छे माहौल के लिए वैश्विक रुख का समर्थन करना चाहिए. '

मीडिया में ऐसी रिपोर्टें आ रही थीं कि चीन ने इस संबंध में भारत से जवाब तलब किया है. इस बारे में पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया रिपोर्टों का न तो खंडन किया और न ही कुछ कहा.

उन्होंने केवल इतना कहा कि उन्होंनें ऐसी रिपोर्टं देखी हैं.

उल्लेखनीय है कि पिछले महीने 24-25 तारीख को चारों देशों के अधिकारियों की फिलीपींस की राजधानी मनीला में मुलाक़ात हुई थी और चारों देश आगे भी मुलाक़ातें करने पर राजी हुए थे.

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार चीन ने भारत से पूछा है कि इस बैठक का औचित्य क्या है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इथियोपिया में गोलीबारी में 74 मरे
24 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>