BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 अप्रैल, 2007 को 14:31 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इथियोपिया में गोलीबारी में 74 मरे
इथियोपिया में एक तेल के कुएँ पर अज्ञात बंदूकधारियों ने गोलीबारी करके 74 लोगों को मार डाला है.

मंगलवार को अचानक हुए इस हमले नौ चीनी नागरिक और 65 इथियोपियाई नागरिक मारे गए हैं.

ये चीनी नागरिक इथियोपिया में तेल निकालने के काम में मदद करने के लिए वहाँ गए थे.

यह हमला अबोल तेल क्षेत्र में हुआ है जो इथियोपिया की राजधानी से 120 किलोमीटर दूर है.

झान ग्युआन नाम की चीनी तेल कंपनी के कामगारों का कहना है कि लगभग 200 अज्ञात बंदूकधारियों ने उन पर अचानक हमला कर दिया.

चीनी तेल कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ज़ू शॉन्ग ने बताया है कि हमलावरों ने सात चीनी कर्मचारियों का अपहरण भी कर लिया है.

इथियोपियाई राष्ट्रपति कार्यालय के प्रवक्ता ने मृतकों की संख्या की पुष्टि कर दी है.

समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में प्रवक्ता बरक़त साइमन ने कहा, "यह साज़िश रचकर ठंडे दिमाग़ से किया गया जनसंहार है, यह आतंकवादी हमला है."

बंदूकधारियों ने लगभग एक घंटे के लिए पूरे आयल फ़ील्ड को अपने नियंत्रण में ले लिया था, वहाँ तैनात सुरक्षाकर्मियों के साथ उनकी झड़प भी हुई थी.

अभी तक किसी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है.

कुछ ही समय पहले ओगाडेन नेशनल लिबरेशन फ्रंट या ओएनएलएफ़ नाम के एक अलगाववादी संगठन ने इथोपिया में सक्रिय विदेशी कंपनियों के ख़िलाफ़ हमला करने की धमकी दी थी.

ओएनएलएफ़ के विद्रोही इथोपिया से अलग देश की स्थापना की माँग कर रहे हैं और बीच-बीच में छोटे-छोटे हमले करते रहते हैं लेकिन यह अपने आप में अब तक का सबसे बड़ा हमला है.

इथियोपिया की सीमा सोमालिया और इरीट्रिया जैसे देशों के साथ लगी है और वहाँ अक्सर हिंसा की घटनाएँ होती रहती हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
अकाल के साये में इथियोपिया
11 नवंबर, 2002 | पहला पन्ना
'कुरीति' के ख़िलाफ़ साहसी क़दम
23 जनवरी, 2003 | पहला पन्ना
पुरानी खोपड़ियाँ मिलीं
11 जून, 2003 | पहला पन्ना
फ़ुटबॉल से हुआ सीमा विवाद
17 अगस्त, 2003 | पहला पन्ना
मोगादिशू में सरकारी सेना घुसी
28 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>