|
मनमोहन सिंह जापान की यात्रा पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह चार दिन की जापान यात्रा पर रवाना हुए हैं. इस यात्रा का लक्ष्य जापान के साथ भारत के रणनीतिक और आर्थिक रिश्तों को मज़बूत बनाना है. भारतीय विदेश नीति के दक्षिण-पूर्वी एशिया की ओर बढ़ते झुकाव की दृष्टि से ये यात्रा महत्त्वपूर्ण मानी जा रही है. इस यात्रा के दैरान वे जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे के साथ जापान में भारत उत्सव का उदघाटन करेंगे, जापानी संसद को संबोधित करेंगे और जापान के उद्योगपतियों से भी मिलेंगे. अपनी इस यात्रा में वे जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे और दूसरे जापानी नेताओं के साथ आर्थिक और रणनीतिक मुद्दों पर बातचीत करेंगे. रवाना होने से पहले अपने बयान में प्रधानमंत्री ने कहा कि उभरते क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय वातावरण में भारत और जापान को लगता है कि उनके दीर्घकालीन राजनीतिक, आर्थिक, और रणनीतिक हित आपस में मिलते-जुलते हैं. रणनीतिक, वाणिज्य मुद्दे प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि वे सुरक्षा और आतंकवाद, ऊर्जा, यातायात, विज्ञान और प्रौद्योगिकी और संस्कृति जैसे तमाम क्षेत्रों में परस्पर लाभकारी सहयोग विकसित करने की कोशिश करेंगे. अन्य मुद्दों में भारत और अमेरिका के बीच हुए असैनिक परमाणु समझौते और भारत और जापान दोनो ही देशों की सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट की दावेदारी पर भी गंभीरता से विचार विमर्श होने की उम्मीद है. दोनों देशों की इस कवायद को समूह-4 देशों की पहल के एक हिस्से के रूप में देखा जा रहा है. भारत और जापान के अलावा जर्मनी और ब्राजील इस समूह के सदस्य हैं. इस यात्रा के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत की शुरुआत होने की भी उम्मीद है. आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग पर भी बातचीत होनी है. भूकंपरोधी तकनीक के मामले में जापान को महारत हासिल है. पाँच साल बाद यात्रा भारत के कोई प्रधानमंत्री पाँच साल के अंतराल के बाद जापान की यात्रा कर रहे हैं. इससे पहले दिसम्बर 2001 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जापान की यात्रा की थी. प्रधानमंत्री जिन दूसरे जापानी नेताओं से मिलेंगे उनमें प्रमुख है- भूतपूर्व प्रधानमंत्री योशिरो मोरी, जापानी मंत्रिमंडल के दूसरे वरिष्ठ सदस्य और भारत-जापान संसदीय मित्रता लीग के अध्यक्ष तारो नाकायामा. | इससे जुड़ी ख़बरें वाजपेयी जापान पहुंचे07 दिसंबरजनवरी, 2001 | पहला पन्ना आर्थिक रिश्तों की ज़रूरत07 अप्रैल, 2002 | पहला पन्ना जी-4 देशों की बातचीत जारी रहेगी18 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना शिंज़ो आबे जापान के नए प्रधानमंत्री26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||