|
जापान में सूनामी की हल्की लहरें | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान में मौसम विभाग का कहना है कि देश के उत्तरी भाग में सूनामी लहरें आई हैं लेकिन उनकी तीव्रता हल्की ही रही. मौसम विभाग के अनुसार होकाइडो द्वीप के निकट नेमोरो बंदरगाह पर बुधवार को 40 इंच की सूनामी लहरें रिकार्ड की गईं. इस क्षेत्र में बुधवार को ही दूसरी बार 20 इंच की लहरें रिकार्ड की गईं. मौसम विभाग जेएमए ने इसके पहले सूनामी की दो मीटर ऊंची लहरें उठने का अनुमान लगाया था. जापान के उत्तरी क्षेत्र में इससे पहले 8.1 तीव्रता का भूकंप आया था. भूकंप से किसी नुक़सान की ख़बर नहीं है. जापान के टीवी और रेडियो पर सूनामी संबंधी सूचना की जानकारी दी गई और लोगों को ऊंची जगहों पर जाने की सलाह दी गई है. एशिया प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र ने मारकस, वेक और मिडवे द्वीपों के बारे में भी सूनामी लहरों की चेतावनी दी है. टोकियो में बीबीसी के संवाददाता का कहना है कि जापान में पहले भी सूनामी लहरों से काफ़ी नुक़सान हुआ था. जापान दुनिया में सबसे ज़्यादा भूकंप प्रभावी क्षेत्रों में से एक है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूनामी विपदा की पहली बरसी पर प्रार्थना सभाएँ25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी चेतावनी प्रणाली का परीक्षण17 मई, 2006 | पहला पन्ना सूनामी को समझिए ग्राफ़िक के ज़रिए11 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना जापान में भूकंप, 40 लोग घायल16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना इंडोनेशिया सूनामी में 200 से अधिक मौतें17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना असफल रहा सूनामी चेतावनी केंद्र ?19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||