BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 19 जुलाई, 2006 को 04:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
असफल रहा सूनामी चेतावनी केंद्र ?
इंडोनेशिया
इंडोनेशिया में कई लोग सूनामी में मारे गए हैं
हिंद महासागर में अठारह महीने पहले आई सूनामी लहरों के बाद एक बार फिर जावा में सूनामी लहरें आई जिसमें तीन सौ लोगों की मौत हो गई.

जावा में हुई इन मौतों ने सूनामी चेतावनी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसका काम सूनामी से लोगों को अलर्ट करने का है.

जावा में सोमवार को भूकंप के बाद आई सूनामी लहरों में 300 लोग मारे गए और क़रीब डेढ़ सौ लोग लापता हो गए.

जावा के निवासी एलान जयालानी ने बीबीसी से कहा कि चेतावनी के बारे में भ्रम की स्थिति है.

जयालानी ने कहा " हमें ये बताया गया कि भूकंप आया है और एक दो दिन में सूनामी आ सकता है लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि सूनामी इतनी जल्दी आएगा. "

इंडोनेशिया के भूकंप मामलों के अधिकारी फौज़ी ने बीबीसी को बताया कि चेतावनी प्रणाली में काफी प्रगति हुई है लेकिन अभी भी इंडोनेशिया के मॉनीटरिंग प्रणाली और संचार नेटवर्क में कई दिक्कतें हैं

फौज़ी कहते हैं कि जिस तेज़ी से सोमवार को सूनामी आया वो बहुत ख़तरनाक था.

इंडोनेशिया
लोगों का कहना है कि उन्हें किसी तरह की कोई चेतावनी नहीं मिली

इस समय वैज्ञानिकों को भूकंप के बाद आकड़े इकट्ठा करने और विश्लेषण करने में कम से कम 60 मिनट का समय लगता है लेकिन सोमवार को भूकंप के सिर्फ 20 मिनट बाद ही सूनामी लहरें उठीं इसलिए अलर्ट करने का समय ही नहीं था.

फौज़ी ने यह भी बताया कि अलर्ट करने के लिए फोन लाइनों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई बार फोन लाइनें बहुत व्यस्त होती हैं और इसके लिए एक विशेष फोन लाइन होना ज़रुरी है.

जागरुकता

अधिकारियों का ये भी कहना है कि तटीय इलाक़ों में रहने वाले लोगों को सूनामी से ख़तरों के बारे में जागरुक करना ज़रुरी है.

हवाई में एशिया प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र के निदेशक चार्लस मैक्रियरी कहते हैं कि चेतावनी प्रणाली में सुधार के बावजूद सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक नहीं किया जा सका है.

हिंद महासागर में बने सूनामी चेतावनी केंद्र में भी कई सुधार किए जाने हैं और इसके लिए कई विकसित देश धन मुहैया करा रहे हैं लेकिन अधिकारी कहते हैं कि मानव संसाधन की कमी आड़े आ रही है क्योंकि पहली बार ऐसा केंद्र इस क्षेत्र में बन रहा है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सूनामी की बरसी पर प्रार्थना
26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>