|
असफल रहा सूनामी चेतावनी केंद्र ? | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंद महासागर में अठारह महीने पहले आई सूनामी लहरों के बाद एक बार फिर जावा में सूनामी लहरें आई जिसमें तीन सौ लोगों की मौत हो गई. जावा में हुई इन मौतों ने सूनामी चेतावनी प्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसका काम सूनामी से लोगों को अलर्ट करने का है. जावा में सोमवार को भूकंप के बाद आई सूनामी लहरों में 300 लोग मारे गए और क़रीब डेढ़ सौ लोग लापता हो गए. जावा के निवासी एलान जयालानी ने बीबीसी से कहा कि चेतावनी के बारे में भ्रम की स्थिति है. जयालानी ने कहा " हमें ये बताया गया कि भूकंप आया है और एक दो दिन में सूनामी आ सकता है लेकिन हमें उम्मीद नहीं थी कि सूनामी इतनी जल्दी आएगा. " इंडोनेशिया के भूकंप मामलों के अधिकारी फौज़ी ने बीबीसी को बताया कि चेतावनी प्रणाली में काफी प्रगति हुई है लेकिन अभी भी इंडोनेशिया के मॉनीटरिंग प्रणाली और संचार नेटवर्क में कई दिक्कतें हैं फौज़ी कहते हैं कि जिस तेज़ी से सोमवार को सूनामी आया वो बहुत ख़तरनाक था.
इस समय वैज्ञानिकों को भूकंप के बाद आकड़े इकट्ठा करने और विश्लेषण करने में कम से कम 60 मिनट का समय लगता है लेकिन सोमवार को भूकंप के सिर्फ 20 मिनट बाद ही सूनामी लहरें उठीं इसलिए अलर्ट करने का समय ही नहीं था. फौज़ी ने यह भी बताया कि अलर्ट करने के लिए फोन लाइनों का इस्तेमाल किया जाता है लेकिन कई बार फोन लाइनें बहुत व्यस्त होती हैं और इसके लिए एक विशेष फोन लाइन होना ज़रुरी है. जागरुकता अधिकारियों का ये भी कहना है कि तटीय इलाक़ों में रहने वाले लोगों को सूनामी से ख़तरों के बारे में जागरुक करना ज़रुरी है. हवाई में एशिया प्रशांत सूनामी चेतावनी केंद्र के निदेशक चार्लस मैक्रियरी कहते हैं कि चेतावनी प्रणाली में सुधार के बावजूद सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरुक नहीं किया जा सका है. हिंद महासागर में बने सूनामी चेतावनी केंद्र में भी कई सुधार किए जाने हैं और इसके लिए कई विकसित देश धन मुहैया करा रहे हैं लेकिन अधिकारी कहते हैं कि मानव संसाधन की कमी आड़े आ रही है क्योंकि पहली बार ऐसा केंद्र इस क्षेत्र में बन रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूनामी चेतावनी प्रणाली पर काम तेज़26 जून, 2005 | पहला पन्ना 'बच्चे सूनामी के सदमे से उबर रहे हैं'22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी की बरसी पर प्रार्थना26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी विपदा की बरसी पर श्रद्धांजलि26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी चेतावनी प्रणाली का परीक्षण17 मई, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में सूनामी, 300 से ज़्यादा मरे18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||