BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 16 अगस्त, 2005 को 04:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जापान में भूकंप, 40 लोग घायल
जापान
भूकंप काफ़ी तेज़ था और काफ़ी नुक़सान हुआ है
जापान के पूर्वोत्तर इलाक़े में ज़बरदस्त भूकंप आया है जिसमें 40 लोग घायल हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई.

भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया.

भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर ज़िले मियागी के तट से 20 किलोमीटर दूर था.

राजधानी टोक्यो में भी कुछ इमारतों को हिलते हुए देखा गया. टोक्यो वहाँ से क़रीब 300 किलोमीटर दूर है.

ज़्यादातर लोग सेन्दई में एक इनडोर स्वीमिंग पूल की छत गिर जाने से घायल हुए हैं.

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'बहुत बड़ा झटका लगा और सब बाहर की ओर भागने लगे. लोग चिल्ला रहे थे और रो रहे थे.'

असर

शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ 80 लोगों के घायल होने का समाचार था.
लेकिन बाद में सरकारी टीवी पर बताया गया कि भूकंप में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है और 13 को मामूली चोटें आई हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक़ भूकंप की ख़बर के बाद बुलेट ट्रेन को रोक दिया गया और परमाणु ऊर्जा स्टेशन को भी बंद कर दिया गया.

क़रीब 17 हज़ार घरों में बिजली गुल हो गई.

भूकंप के 15 मिनट बाद सूनामी की लहरें उठी लेकिन किसी नुकसान की ख़बर नहीं है.

पिछले महीने भी जापान की राजधानी टोक्यो में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें क़रीब 18 लोग घायल हुए थे.

जापान में सबसे बड़ा भूकंप 1995 में आया था. जब कोबे शहर 7.3 तीव्रता वाले भूकंप से हिल गया था. उस भूकंप में 6,400 लोग मारे गए थे.

इससे पहले 1923 में आए भूकंप में एक लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>