|
जापान में भूकंप, 40 लोग घायल | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
जापान के पूर्वोत्तर इलाक़े में ज़बरदस्त भूकंप आया है जिसमें 40 लोग घायल हुए हैं. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.1 मापी गई. भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी लेकिन बाद में इसे वापस ले लिया गया. भूकंप का केंद्र पूर्वोत्तर ज़िले मियागी के तट से 20 किलोमीटर दूर था. राजधानी टोक्यो में भी कुछ इमारतों को हिलते हुए देखा गया. टोक्यो वहाँ से क़रीब 300 किलोमीटर दूर है. ज़्यादातर लोग सेन्दई में एक इनडोर स्वीमिंग पूल की छत गिर जाने से घायल हुए हैं. एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, 'बहुत बड़ा झटका लगा और सब बाहर की ओर भागने लगे. लोग चिल्ला रहे थे और रो रहे थे.' असर शुरूआती जानकारी के मुताबिक़ 80 लोगों के घायल होने का समाचार था. रिपोर्ट के मुताबिक़ भूकंप की ख़बर के बाद बुलेट ट्रेन को रोक दिया गया और परमाणु ऊर्जा स्टेशन को भी बंद कर दिया गया. क़रीब 17 हज़ार घरों में बिजली गुल हो गई. भूकंप के 15 मिनट बाद सूनामी की लहरें उठी लेकिन किसी नुकसान की ख़बर नहीं है. पिछले महीने भी जापान की राजधानी टोक्यो में 6.0 तीव्रता का भूकंप आया था जिसमें क़रीब 18 लोग घायल हुए थे. जापान में सबसे बड़ा भूकंप 1995 में आया था. जब कोबे शहर 7.3 तीव्रता वाले भूकंप से हिल गया था. उस भूकंप में 6,400 लोग मारे गए थे. इससे पहले 1923 में आए भूकंप में एक लाख से ज़्यादा लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||