|
ईरानः भूकंप से 500 से ज़्यादा की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दक्षिण-पूर्वी ईरान में आए भीषण भूकंप में पांच सौ से अधिक लोगों के मारे जाने और बहुत से लोगों के घायल होने की ख़बरें हैं. प्रशासन का कहना है कि मृतकों और घायल होने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है. इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई है और इससे कई गाँवों को बुरी तरह नुक़सान पहुँचा है. यह भूकंप ऐतिहासिक नगर बाम से दो सौ किलोमीटर की दूरी पर आया है, बाम दो वर्ष पहले आए भीषण भूकंप से बुरी तरह तबाह हो गया था. बाम में आए भूकंप में 25 हज़ार से अधिक लोग मारे गए थे. 70 प्रतिशत मकान नष्ट सुबह छह बजे से पहले केरमान प्रांत के ज़रांद में भूकंप आया. भूकंप के झटके 11 सेकंड तक महसूस किए गए. अधिकारियों का कहना है कि ज़रांद शहर के आसपास के छह गाँवों में 70 प्रतिशत से अधिक मकान या तो नष्ट हो गए हैं या उन्हें नुक़सान पहुँचा है. जबकि तीस अन्य गाँवों में एक तिहाई मकानों को क्षति पहुँची है. अब तक 196 शव बरामद किए जा चुके हैं. तेहरान से बीबीसी संवाददाता फ़्रांसिस हैरिसन का कहना है कि 1500 की आबादी वाले एक गाँव में एक धार्मिक आयोजन चल रहा था और आशंका है कि धार्मिक आयोजन में शामिल सभी लोग मलबे के नीचे दब गए हैं. ज़रांद में तेज़ बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में बाधा आ रही है. प्रशासन का कहना है कि मलबे को हटाने में तीन दिन का समय लग सकता है. भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को घरों के बाहर ही रहने को कहा गया है क्योंकि भूकंप के बाद कम से कम 20 झटके और महसूस किया जा चुका है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||