BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'लगभग 50 हज़ार लोगों की जान गई'
सामूहिक क़ब्र
अब तक 28,000 शवों को सामूहिक क़ब्रों में दफ़नाया जा चुका है

ईरान में अधिकारियों का कहना है कि शुक्रवार को बाम शहर में आए भूकंप में मरनेवालों की संख्या 50 हज़ार तक पहुँच सकती है.

यह आधुनिक समय की सबसे बड़ी त्रासदी हो सकती है.

बच गए लगभग एक लाख लोगों की देख-रेख कर रहे लोग और मदद की अपील कर रहे हैं.

अमरीकी सहायताकर्मियों ने भी राहत और बचावकार्य में मदद देनी शुरू कर दी है हालाँकि दोनों ही देशों के संबंध लंबे समय से ठीक नहीं रहे हैं.

इस बीच ईरान के राष्ट्रपति ने अमरीकी मदद के लिए धन्यवाद तो दिया मगर ये भी कहा कि जब तक उनके देश के प्रति अमरीका की नीति नहीं बदलती बातचीत की कोई संभावना नहीं है.

सहायताकर्मियों का कहना है कि बचे लोगों की अगर ठीक से देखभाल नहीं की गई तो उनमें महामारी फैल सकती है.

इधर अधिकारियों के अनुसार अब तक 30 हज़ार शवों को बाम शहर और इसके आस-पास सामूहिक तौर पर दफ़नाया जा चुका है.

बाम शहर में चार दिन पहले आए भूकंप के बाद बड़े पैमाने पर अंतरराष्ट्रीय राहत कार्य किया जा रहा है.

ज़रूरत

लगभग एक लाख लोग बेघर हो गए हैं
लगभग एक लाख लोग बेघर हो गए हैं

सहायता संस्थाएँ तंबू लगाने, भोजन बाँटने और दवाओं के वितरण में जुटी हुई हैं मगर उनके अनुसार अभी और राहत कार्य की ज़रूरत है.

राहतकर्मियों का कहना है कि सबसे ज़्यादा ज़रूरत बेघरों को आश्रय और पीने का पानी का इंतज़ाम करने की है.

वैसे अधिकारियों के अनुसार भूकंप के बाद कड़ाके की ठंढ में खुले में ही रात बिताने के बाद कुछ भूखे बच्चों ने दम तोड़ दिया है.

राहत कार्यों के बारे में विचार के लिए ईरान की सरकार के मंत्रिमंडल की मंगलवार को बैठक हो रही है.

इस बीच खाड़ी सहयोग परिषद के छह सदस्य देशों ने ईरान को 40 करोड़ डॉलर देने का वायदा किया है.

परिषद ने ईरान को सहायता दिए जाने के संयुक्त राष्ट्र के आह्वान के बाद ये घोषणा की.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>