|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान में 15 हज़ार शव दफ़नाए गए
ईरान में आए भूकंप के दो दिन के बाद वहाँ राहतकर्मियों का कहना है कि अब मलबे में से लोगों के जीवित निकलने की उम्मीद घटती जा रही है. ऐतिहासिक नगर बाम में लगभग 400 विदेशी विशेषज्ञ भी स्थानीय लोगों के साथ मलबे से लोगों को निकालने के काम में जुटे हुए हैं. ईरान के आंतरिक सुरक्षा के मंत्री अब्दुल वाहेद मौसव्वी ने कहा कि लगभग 15 हज़ार लोगों को दफ़नाया जा चुका है. उनका कहना था कि भूकंप में मरने वालों की संख्या बीस हज़ार से ज़्यादा हो सकती है. अब भी बाम नगर में बिजली, पानी और संचार व्यवस्था कायम नहीं हुई है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि बाम नगर को जाने वाली सड़कों पर वाहनों की कतारें लगी हुई हैं और हवाई अड्डे पर भी ऐसा ही हाल है. पाँच हज़ार को दफ़नाया शनिवार को क़रीब पाँच हज़ार शवों को दफ़नाया गया था और अब भी सड़कों के किनारे बहुत से शव पड़े नज़र आ रहे हैं जिन्हें दफ़नाया जाना है.
हालाँकि मलबे में अब भी हज़ारों लोगों के दबे होने की आशंका है और तलाश भी जारी है लेकिन राहतकर्मियों का कहना है कि और लोगों को निकाल पाना संभव नहीं हो पा रहा है. बाम में मौजूद बीबीसी संवाददाता का कहना है कि मलबे में फंसे लोगों के रिश्तेदार मलबे में इस उम्मीद से झाँक रहे हैं कि शायद उनके संबंधी जीवित हों लेकिन उनके हाथ निराशा ही लग रही है. शनिवार को पूरे दिन एक जर्मन खोजी दल ने कुत्तों के साथ सारा दिन मलबे में तलाश की लेकिन उसे केवल एक व्यक्ति ही जीवित मिला. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||