|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ईरान ने कहा सहायता चाहिए, राहतकर्मी नहीं
ईरान ने कहा है कि भूकंप पीड़ितों के लिए उसे दवाओं की ज़रूरत है, और ज़्यादा राहतकर्मियों की नहीं. ईरान की अपील ऐसे समय आई है जब शुक्रवार तड़के आए भूकंप से जूझ रहे देश में अंतरराष्ट्रीय राहत और बचाव दल पहुँचने शुरू हो चुके हैं. ऐतिहासिक शहर बाम और उसके आसपास के इलाक़ों को चपेट में लेने वाली इस प्राकृतिक आपदा में मरने वालों की सही संख्या अब भी स्पष्ट नहीं हो पाई है. माना जाता है कि 10 हज़ार से 25 हज़ार के बीच लोग मारे गए हैं और हज़ारों अन्य लोग घायल हुए हैं. बाम शहर के प्राचीन क़िले और दो अस्पतालों समेत अधिकतर भवन नष्ट हो गए हैं. एक अधिकारी के अनुसार शनिवार को मलबे से साल भर से भी छोटी एक बच्ची समेत 150 से ज़्यादा लोगों को जीवित निकाला जा सका. लेकिन भूकंप के बाद लगातार दूसरी रात भी कँपकँपा देनेवाली सर्दी को देखते हुए अधिकारी बड़ी संख्या में जीवित लोगों के मिलने की उम्मीद नहीं कर रहे. रोटी-कपड़ा और मकान बीबीसी संवाददाता के अनुसार अधिकारी अब बाम शहर में रह गए लोगों को खाना, पीने का पानी और रहने का स्थान मुहैय्या कराने पर ध्यान केंद्रित कर चुके हैं. क्षेत्रीय गवर्नर के अनुसार 5500 से ज़्यादा शवों को पहले ही दफ़नाया जा चुका है लेकिन कुछ अधिकारियों के अनुसार मृतकों की कुल संख्या पहले के अनुमानों से कम रहने की संभावना है.
ईरान को दुनिया भर से सहायता के प्रस्ताव मिल रहे हैं. अमरीका ने भी सहायता का प्रस्ताव किया है और ईरान ने कहा है कि वह इसराइल के अलावा किसी भी देश की सहायता स्वीकार करेगा. इस बीच ईरानी स्वास्थ्य मंत्री अहमद पेज़ेशकियाँ ने कहा है कि भूकंप प्रभावित क्षेत्र में और राहतकर्मियों की ज़रूरत नहीं है क्योंकि भारी संख्या में स्वयंसेवकों को निर्देशित करना आसान नहीं है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा ख़ुद ईरान के विभिन्न हिस्सों से भारी संख्या में स्वयंसेवक भूकंप प्रभावित क्षेत्र में जुट रहे हैं. ईरान सरकार सहायता के रूप में दवाओं और चिकित्सा उपकरणों को प्राप्त करने में ज़्यादा रुचि दिखा रही है. रेड क्रॉस ने 1.20 करोड़ डॉलर की अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील की है. यूरोपीय संघ ने 10 लाख डॉलर की सहायता की घोषणा की है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||