|
इंडोनेशिया में भूकंप, मगर सूनामी का ख़तरा टला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले वर्ष के अंत में सूनामी लहरों की भयानक तबाही के तीन महीने बाद इंडोनेशिया में उसी जगह के पास एक बड़ा भूकंप आया है जहाँ से सूनामी की शुरूआत हुई थी. रिक्टर पैमान पर 8.2 की तीव्रता वाला ये भूकंप सोमवार रात को आया जिसके बाद सारे क्षेत्र में चेतावनी जारी कर दी गई मगर अभी तक कहीं से भी सूनामी आने का कोई संकेत नहीं मिला है. भूकंप के कारण इंडोनेशिया में न्यास द्वीप पर जान-माल के भारी नुक़सान की ख़बर आ रही है. इंडोनेशिया के उपराष्ट्रपति यूसूफ़ कल्ला ने कहा है कि न्यास द्वीप पर मरनेवालों की संख्या दो हज़ार तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि द्वीप के मुख्य शहर गुनुंगसितोली में 80 प्रतिशत मकान ढह गए हैं. मगर इसके अलावा इंडोनेशिया में कहीं और से किसी बड़ी तबाही के समाचार नहीं हैं. भूकंप के बाद मलेशिया, थाईलैंड, श्रीलंका और भारत में एहतियात के लिए चेतावनी जारी की गई जिसके बाद हज़ारों लोग रात में ही दहशत के कारण अपने घरों से बाहर निकलकर भागने लगे. मगर बाद में इन देशों में अधिकारियों ने लोगों से कहा कि अब वे अपने घरों में सुरक्षित लौट सकते हैं. प्रशांत महासागर में सूनामी की चेतावनी देनेवाले केंद्र ने कहा है कि अभी तक भूकंप के केंद्र के समीप किसी तरह की बड़ी समुद्री लहर उठती नहीं देखी गई है. इंडोनेशिया के भूकंप के बाद भारत में भी पूरी सतर्कता बरती गई मगर किसी भी जगह से किसी बड़ी घटना की कोई ख़बर नहीं आई है. भूकंप, चेतावनी और दहशत
यह भूकंप भारतीय समय के अनुसार रात के लगभग नौ बजकर चालीस मिनट पर आया जबकि इंडोनेशिया में उस समय रात के लगभग सवा ग्यारह बज रहे थे. भूकंप इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता से 1400 किलोमीटर की दूरी पर आया है, इस भूकंप के झटके जकार्ता में तो नहीं लेकिन पड़ोसी देश मलेशिया में महसूस किए गए. भारत के अंडमान-निकोबार द्वीप पर भी के झटके मिलने के समाचार मिले हैं. भूकंप के बाद इंडोनेशिया के अलावा थाईलैंड, श्रीलंका और भारत तक में एहतियात के लिए चेतावनी जारी कर दी गई. ख़बर फैलते ही इन क्षेत्रों में आम लोगों में दहशत फैल गई. इंडोनेशिया में पिछले साल सबसे अधिक तबाही वाले शहर बंदा आचे तथा कई और क्षेत्रों में लोग सड़कों पर निकलकर भागने लगे. लेकिन अभी इन क्षेत्रों में स्थिति नियंत्रित बताई जा रही है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||