BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 26 मार्च, 2005 को 02:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सूनामी से महिलाएँ अधिक मरीं- रिपोर्ट
सूनामी पीड़ित
रिपोर्ट कहती है कि महिलाएँ या तो तट पर मछुआरों की प्रतीक्षा कर रही थीं या घर में थीं
अंतरराष्ट्रीय सहायता संस्था ऑक्सफ़ैम ने कहा है कि पिछले वर्ष के अंत में आई सूनामी लहरों के प्रकोप में पुरूषों की अपेक्षा महिलाएँ अधिक मारी गईं.

संस्था ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि विशेष रूप से भारत, श्रीलंका और इंडोनेशिया में महिलाओं को अधिक नुक़सान उठाना पड़ा.

संस्था कहती है कि कुछ क्षेत्रों में तो पुरूषों की तुलना में मरनेवाली महिलाओं की संख्या चार गुना अधिक रही.

इस बारे में कारण बताते हुए संस्था कहती है कि महिलाएँ अधिक प्रभावित इसलिए हुईं क्योंकि वे या तो समुद्रतट पर मछुआरों की वापसी के लिए इंतज़ार कर रही थीं या घर संभाल रही थीं.

ऑक्सफ़ैम इंटरनेशन ने अपने अध्ययन के लिए इंडोनेशिया के आचे प्रांत, भारत के कुड्डलोर ज़िले और श्रीलंका के विभिन्न शिविरों से आँकड़े लिए.

असमानता

 ये जो विषमता है उससे आनेवाले समय में कई समस्याएँ सामने आ सकती हैं अगर उनपर अभी ध्यान नहीं दिया गया
बेकी बुएल, ऑक्सफ़ैम अधिकारी

रिपोर्ट के अनुसार अकेले आचे बेसार के चार गाँवों में जो 676 लोग जीवित बचे हैं उनमें केवल 189 महिलाएँ हैं.

इसी तरह उत्तरी आचे ज़िले के चार गाँवों में जहाँ 82 पुरूष मरे वहीं महिला मृतकों की संख्या 284 रही.

वहीं भारत में तमिलनाडु के कुड्डलोर ज़िले के एक गाँव पचानकुप्पम में मरनेवाली सभी महिलाएँ थीं.

ऑक्सफ़ैम की एक अधिकारी बेकी बुएल बताती हैं,"ये जो विषमता है उससे आनेवाले समय में कई समस्याएँ सामने आ सकती हैं अगर उनपर अभी ध्यान नहीं दिया गया".

उन्होंने कहा कि अभी से ही इन क्षेत्रों में बलात्कार और जबरन विवाह जैसी ख़बरें आनी शुरू हो गई हैं.

उन्होंने सूनामी से बची हुई महिलाओं को सुरक्षा देने के लिए सभी लोगों से आगे आने का आग्रह किया.

सूनामी ने बदला मानचित्र
हिंद महासागर के भूकंप और सूनामी लहरों ने दूनिया का मानचित्र बदल दिया
सूनामीसूनामी को समझिए!
विशेष ग्राफ़िक के ज़रिए समझिए कि सूनामी ने कैसे तबाही मचाई.
आठ दिन समुद्र में
इंडोनेशिया के एक व्यक्ति को आठ दिन बाद समुद्र से निकाला गया
प्रभावित परिवार और बच्चेअब नया ख़तरा
सूनामी से बच गई मासूम ज़िंदगियों के सामने अब एक नया ख़तरा आ गया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>