|
क्लिंटन-बुश सीनियर, श्रीलंका के दौरे पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और जॉर्ज बुश सीनियर ने सुनामी प्रभावित देशों के लिए सहायता राशि जुटाने की कोशिशों के तहत श्रीलंका का दौरा किया है. दोनों पूर्व राष्ट्रपतियों ने मतारा शहर में जलशोधन और मानसिक आघात से संबंधित केंद्र का दौरा किया. इसके पहले क्लिंटन और बुश सीनियर श्रीलंका की राजधानी कोलंबो गए जहां उन्होंने राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा से बातचीत की. उनके कोलंबो पहुँचने से पहले श्रीलंका के दक्षिणी हिस्से में सूनामी से प्रभावित रेलवे लाइन मरम्मत के बाद की फिर से चालू कर दी गई. सूनामी के दौरान श्रीलंका के लगभग 30 हज़ार लोगों ने जान गवां दी थी. इसके पहले जॉर्ज बुश सीनियर और बिल क्लिंटन ने इंडोनेशिया का दौरा किया था. इससे पहले वे थाईलैंड का दौरा कर चुके हैं जहाँ उन्होंने कहा था कि दुनिया को सूनामी प्रभावितों और पुनर्निर्माण कार्य को भुला नहीं देना चाहिए. अमरीकी प्रशासन ने इन दोनों पूर्व राष्ट्रपतियों को सूनामी प्रभावितों के लिए धन इकट्ठा करने की ज़िम्मेदारी सौंपी है. उनका पहला पड़ाव था दक्षिण पश्चिमी थाईलैंड का सबसे प्रभावित इलाक़ा बान नाम खेम गाँव. सूनामी लहरों की विनाशलीला में इस गाँव की आधी आबादी नष्ट हो गई थी. इस गाँव में पहले चरण में दो सौ नए घर बनाए जा रहे हैं जिनका जॉर्ज बुश सीनियर और बिल क्लिंटन निरीक्षण किया. उसके बाद दोनों पूर्व राष्ट्रपति फुकेत गए और मारे गए लोगों की याद में बनाए गए स्मारक पर फूल चढ़ाए. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||