|
इंडोनेशिया में फिर शक्तिशाली भूकंप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया के पूर्वी तटवर्ती क्षेत्र सुलावेसी में एक शक्तिशाली भूकंप आने की ख़बरें मिल रही हैं. इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.5 मापी गई है. जानमाल के नुक़सान के बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. मौसम विज्ञानिकों का कहना है कि समुद्र का जल स्तर बढ़ गया लेकिन इससे सूनामी लहरों के उठने के कोई कोई संकेत नहीं मिले हैं. यह ख़बर सुलावेसी के एक स्थानीय रेडियो से प्रसारित हुई है. और कहा जाता है कि ख़बर के आते ही समुद्रतटीय इलाकों में बसने वाले लोगों में डर फैल गया और लोग सुनामी लहरों के डर से उंचे स्थानों पर चले गए. आपको यहां बता दें कि 26 दिसंबर को आए भूकंप से यह इलाका प्रभावित नहीं हुआ था. अमरीका के भूगर्भ सर्वेक्षण के एक प्रवक्ता ने कहा कि ऐसे कोई संकेत नहीं मिले हैं कि पिछले साल दिसंबर में आए भूकंप और उसके बाद उठी सूनामी लहरों से इस भूकंप का कोई संबंध है. ध्यान रहे कि गत 26 दिसंबर को आए भूकंप और उसके बाद उठी सूनामी लहरों से भारी तबाही हुई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||