|
जापान में भूंकप के बाद के झटके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मध्य जापान के पश्चिमी तट पर फिर से तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. इन्हें रविवार को आए भूकंप के बाद का झटका माना जा रहा है जिसमें एक व्यक्ति की जान गई थी और 200 लोग घायल हुए थे. इन झटकों में से एक की तीव्रता 5.3 थी. ये झटके वनुआतु द्वीपदेश में भी महसूस किए गए हैं. वहाँ भी रविवार को भूकंप आया था. हालांकि प्रशांत महासागर के द्वीप वनुआतु में कोई नुक़सान नहीं हुआ है, जापान में कई मकानों को क्षति पहुँची है और पानी के पाइपों को नुक़सान पहुँचा है. जापान सरकार भूकंप पीड़ितों की सहायता में लगी हुई है. प्रधानमंत्री शिन्तो अबे ने कहा है कि जनजीवन सामान्य करने के लिए सरकार हर संभव कोशिश करेगी. उन्होंने कहा है कि कुल 68 मकानों नष्ट हो गए हैं और 168 को क्षति पहुँची है. अधिकारियों का कहना है कि ढाई हज़ार से अधिक लोगों ने कैंपों में रात गुज़ारी. उल्लेखनीय है कि रविवार की सुबह जापान के होन्शु द्वीप में भूकंप आया था और इसका केंद्र टोक्यो से 300 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में था. | इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप के दो बड़े झटके, कई हताहत25 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में भीषण भूकंप से भारी तबाही06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना ताइवान के पास ज़बरदस्त भूकंप26 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना सुनामी में मरने वालों की संख्या 520 हुई19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया सूनामी में 200 से अधिक मौतें17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना टोंगा में भूकंप का तगड़ा झटका03 मई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||