|
टोंगा में भूकंप का तगड़ा झटका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
प्रशांत क्षेत्र के एक द्वीप देश टोंगा में प्रबल भूकंप आया है जिससे सूनामी आने का भी ख़तरा पैदा हो गया था. ख़बरों में कहा गया है कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर आठ मापी गई. अमरीका के भूगर्भ वैज्ञानिकों ने कहा है कि भूकंप का केंद्र नियाफ़ू द्वीप से लगभग 155 किलोमीटर दक्षिण में था. यह इलाक़ा टोंगा की राजधानी लुकुआलोफ़ा से पूर्वोत्तर में पड़ता है. भूकंप स्थानीय समय के अनुसार प्रातः चार बजकर 26 मिनट पर आया जो ग्रीनिच मान समय के अनुसार दोपहर बाद तीन बजकर 26 मिनट पर था. जान-माल के नुक़सान की कोई ख़बर नहीं मिली है लेकिन टोंगा और पास के देशों - फिजी, न्यूज़ीलैंड, समोआ और हवाई में सूनामी की चेतावनी जारी कर दी गई थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया. रिक्टर पैमाने पर आठ की तीव्रता वाले भूकंप से भीषण सूनामी लहरें पैदा होने की बहुत संभावना होती है. हालाँकि यह भूकंप की प्रकृति और कुछ अन्य स्थितियों पर निर्भर करता है. क्षेत्र से मिली ख़बरों में कहा गया है कि भूकंप से इमारतें हिल गईं और कुछ नुक़सान होने की आशंका है. | इससे जुड़ी ख़बरें सूनामी विपदा की बरसी पर श्रद्धांजलि26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी विपदा की पहली बरसी पर प्रार्थना सभाएँ25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी की बरसी पर प्रार्थना26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना मानवीय सहायता की प्रवृत्ति की सराहना25 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'बच्चे सूनामी के सदमे से उबर रहे हैं'22 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना संयुक्त राष्ट्र की सबसे बड़ी राहत अपील01 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना दुनिया का मानचित्र बदला सूनामी ने11 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना सूनामी को समझिए ग्राफ़िक के ज़रिए11 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||