|
ताइवान के पास ज़बरदस्त भूकंप | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी भौगोलिक सर्वेक्षण के मुताबिक ताइवान के पास भूकंप आया है और उसकी तीव्रता 7.1 मापी गई है. एपी के अनुसार जापान के मौसम विभाग का कहना है कि भूकंप के चलते एक मीटर लंबी सूनामी की लहर उठी थीं. जापान के मौसम विभाग के मुताबिक फ़िलीपींस की ओर सुनामी के बढ़ने की संभावना कम होती जा रही हैं. किसी के घायल होने या हताहत होने का समाचार नहीं है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि ताइवान की राजधानी में कई ज़बरदस्त झटके महसूस किए गए. पहला झटका स्थानीय समयानुसार करीब साढ़े आठ बजे महसूस किया गया. इसकी तीव्रता 6.7 थी. करीब 10 मिनट बाद दूसरा झटका महसूस किया गया और इसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गई थी. आज से दो साल पहले हिंद महासागर में ज़बरदस्त सूनामी आई थी जिसमें करीब ढाई लाख लोग गए थे. ताइवान में भूकंप आते रहे हैं. सात साल पहले आए भूकंप में दो हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए थे | इससे जुड़ी ख़बरें जापान में सूनामी की हल्की लहरें15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना असफल रहा सूनामी चेतावनी केंद्र ?19 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में सूनामी, 300 से ज़्यादा मरे18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||