|
नाइजीरिया में सात भारतीयों का अपहरण | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नाइजीरिया में कुछ बंदूकधारियों ने एक केमिकल कंपनी में काम करने वाले तीन भारतीयों और उनके चार परिवारजनों का अपहरण कर लिया है. इसी तरह कुछ बंदूकधारियों ने एक तेल कंपनी के चार विदेशी कार्यकर्ताओं का अपहरण कर लिया है. इनमें से एक ब्रिटेन, एक फ़्रांस, एक नीदरलैंड्स और एक पाकिस्तान का नागरिक है. इन चार लोगों को शुक्रवार की रात नाइजर डेल्टा क्षेत्र में पोर्ट हरकोर्ट से अपहृत किया गया. ख़बरें हैं कुछ बंदूकधारियों ने रिहाइशी इलाक़ों में हमला किया और इन लोगों का अपहरण कर लिया. ये लोग नाइजीरिया के दंगा निरोधक पुलिस की ड्रेस में थे. भारतीयों का अपहरण इसी तरह से शुक्रवार की सुबह किया गया. इसी इलाक़े से पिछले महीने तीन भारतीयों का अपहरण किया गया था. उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में नाइजर डेल्टा क्षेत्र से कई विदेशियों का अपहरण किया गया है. इसके पीछे या तो आपराधिक गिरोह रहे हैं या फिर चरमपंथी राजनीतिक गुट, जिसे मेंड के नाम से जाना जाता है. उनकी माँग है कि नाइजीरिया में तेल उत्पादन से होने वाली आय को नाइजीरिया के विकासशील क्षेत्रों में खर्च किया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइजीरिया में तीन भारतीय अगवा19 मई, 2007 | पहला पन्ना असम में वरिष्ठ अधिकारी का अपहरण18 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस तालेबान ने 'अफ़ग़ान पत्रकार की हत्या की'08 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अपहरण की कोशिश नाकाम15 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस इराक़ के स्वास्थ्य उपमंत्री का अपहरण19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना अफ़ग़ानिस्तान में पत्रकार का अपहरण15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस बहरीन में 16 भारतीयों की मौत30 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||