|
असम में वरिष्ठ अधिकारी का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पूर्वोत्तर राज्य असम में भारतीय खाद्य निगम के कार्यकारी निदेशक का कुछ अज्ञात बंदूकधारियों ने मंगलवार रात अपहरण कर लिया है. जानकारी के मुताबिक भारतीय खाद्य निगम (एफ़सीआई) के कार्यकारी निदेशक पीसी राम का अपहरण उस वक़्त किया गया जब वो गुवाहाटी स्थित अपने कार्यालय से निकल चुके थे. अपने कार्यालय से निकलने के कुछ समय बाद ही उन्होंने अपने बेटे को फ़ोन पर अपने अपहरण की सूचना दी. बताया जा रहा है कि पीसी राम ने अपने बेटे से बातचीत में कहा कि अपहर्ता अपनी माँगों के साथ परिवार के लोगों से फिर संपर्क करेंगे और उनकी माँगों की हर हाल में पूरा करना होगा. राज्य पुलिस ने बताया कि इस बातचीत के बाद से ही पीसी राम का मोबाइल बंद है और उस पर संपर्क नहीं हो पा रहा है. सुराग नहीं अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस अपहरण के पीछे किन लोगों या किस समूह का हाथ है क्योंकि अभी तक किसी ने भी इस बारे में उनके कार्यालय या परिवार के लोगों से संपर्क नहीं किया है. हालांकि असम पुलिस का कहना है कि उनकी ख़ुफ़िया रिपोर्ट के मुताबिक अलगाववादी संगठन अल्फ़ा राज्य के कुछ आला अधिकारियों का अपहरण कर सकते हैं. इनमें राज्य सरकारी की कुछ कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी हो सकते हैं. राज्य पुलिस के ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख खगेन सरमा ने कहा, "हमने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों को सचेत कर दिया है क्योंकि हमारे पास ऐसी जानकारी हैं कि इन कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारियों को अगवा किया जा सकता है." हालांकि उन्होंने कहा कि खाद्य निगम के अधिकारी का अपहरण किसने किया, इस बारे में कोई टिप्पणी करना अभी जल्दबाज़ी होगी. ग़ौरतलब है कि अल्फ़ा और भारत सरकार के बीच शांति बहाली को लेकर बातचीत पिछले वर्ष सितंबर में टूट गई थी. इसके बाद अल्फ़ा की ओर से हुए हमलों में क़रीब 80 हिंदी भाषी लोग मारे जा चुके हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें असम की हज़ारों लापता महिलाओं की कहानी11 अप्रैल, 2007 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों के ख़िलाफ़ भारत-बर्मा एकजुट15 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस कांग्रेस के एक और नेता की हत्या24 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस असम में हिंसा के लिए कौन हैं ज़िम्मेदार?20 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस विद्रोहियों ने 24 बच्चों को 'अगवा' किया19 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||