|
अफ़ग़ानिस्तान में पत्रकार का अपहरण | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एक इतावली फ़ोटो पत्रकार का दक्षिणी अफ़ग़ानिस्तान में अपहरण कर लिया गया है. ग्रेबिएल तोर्सेलो जब हेलमंद और कंधार के बीच बस से सफ़र कर रहे थे, उस दौरान उनका अपहरण कर लिया गया. एक इतावली अख़बार ने ख़बर दी है कि ग्रेबिएल तोर्सेलो ने गुरुवार को एक स्थानीय अस्पताल को सूचना दी कि उनका अपहरण कर लिया गया है. अफ़ग़ानिस्तान की एक समाचार एजेंसी का कहना है कि उसने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की तो तालेबान का सदस्य होने का दावा करनेवाले एक शख्स ने उत्तर दिया. लेकिन शनिवार से उनके फ़ोन पर कोई जवाब नहीं दे रहा है. तार्सेलो स्वतंत्र फ़ोटो पत्रकार हैं और लंदन में रहते हैं और उन्होंने इस्लाम अपना लिया है. अंतरराष्ट्रीय शांति सुरक्षाबल के एक प्रवक्ता का कहना था,'' पिछले दो तीन दिन से इस पत्रकार से संपर्क नहीं हो पा रहा है.'' इटली के एक ऑनलाइन समाचारपत्र पीस रिपोर्टर ने ख़बर दी है कि तोर्सेलो ने हेलमंद के एक अस्पताल को फ़ोन किया था और अपने अपहरण की सूचना दी थी. लेकिन उन्होंने यह नहीं बताया था कि उसका किसने अपहरण किया और वो कहाँ है. एक अफ़ग़ान न्यूज़ एजेंसी का कहना है कि तोर्सेलो के साथ यात्रा करनेवाले ग़ुलाम मोहम्मद का कहना है कि उन्हें पाँच बंदूकधारियों ने पकड़ लिया था. समाचार एजेंसी का कहना था कि उनके मोबाइल पर फ़ोन करने पर एक शख्स ने जवाब दिया,'' हम तालेबान हैं और हमने विदेशी का मुखबिरी के आरोप में अपहरण कर लिया है.'' लेकिन रोम और काबुल दोनों स्थानों से उनके अपहरण की आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं हुई है. ग़ौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में दो जर्मन पत्रकारों की अज्ञात हमलावरों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी. | इससे जुड़ी ख़बरें 'तालेबान को समर्थन मिलने का ख़तरा'08 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस नैटो कमांडर की मुशर्रफ़ से मुलाक़ात10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में अफ़ग़ानों का पंजीकरण15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस पाकिस्तानी पत्रकार का शव मिला16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस पर्ल हत्या मामले में गिरफ़्तारी17 अप्रैल, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||