|
पाकिस्तानी पत्रकार का शव मिला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के जिस पत्रकार हयातुल्ला ख़ान का लगभग छह महीने से अपहरण किया हुआ था, उनका शव उत्तरी वज़ीरिस्तान क़बायली क्षेत्र में पाया गया है. 30 वर्षीय हयातुल्ला ख़ान के परिवार का कहना है कि उन्होंने अल क़ायदा के एक कमांडर की मौत की ख़बर रिपोर्ट की थी. एक सरकारी अधिकारी फ़िदा मोहम्मद ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, "हयातुल्ला ख़ान की पीठ में गोली मारी गई और लगता है कि यह हत्या हाल ही में की गई." हयातुल्ला ख़ान दिसंबर 2005 में लापता हो गए थे. उस समय उन्होंने यह ख़बर रिपोर्ट की थी कि अल क़ायदा नेता अबू हमज़ा राबिया एक अमरीकी मिसाइल हमले में मारे गए न कि बम बनाते हुए किसी दुर्घटना में, जैसकि पाकिस्तान सरकार ने दावा किया था. हयातुल्ला ख़ान के परिवार ने बताया कि उनका शव मीर अली क़स्बे से क़रीब तीन किलोमीटर दूर अफ़ग़ान सीमा के निकट शुक्रवार को बरामद किया गया. उनके भाई अहसानुल्ला ने बीबीसी को बताया कि उनके हाथ बंधे हुए थे और उन्हें पीछे से तब गोली मारी गई जब उन्होंने शायद भागने की कोशिश की. उन्होंने बताया कि हयातुल्ला ख़ान का वज़न बहुत कम हो गया था और उनकी दाढ़ी भी काफ़ी बढ़ गई थी. पेशावर में बीबीसी संवाददाता हारून रशीद का कहना है कि यह अभी एक रहस्य ही बना हुआ है कि हयातुल्ला ख़ान का अपहरण किसने किया और उन्हें किसने मारा. हयातुल्ला ख़ान छह महीने से लापता थे और इस दौरान चरमपंथियों और सरकारी अधिकारियों ने उनके पते-ठिकाने के बारे में बार-बार अनभिज्ञता ज़ाहिर की. स्थानीय क़बायली पत्रकार संगठनों ने हयातुल्ला ख़ान की मौत के लिए सरकार को ज़िम्मेदार ठहराया है क्योंकि सरकार उन्हें बचाने में नाकाम रही. हयातुल्ला ख़ान पाकिस्तान के एक अंग्रेज़ी दैनिक और एक विदेशी फ़ोटो एजेंसी के लिए काम करते थे. | इससे जुड़ी ख़बरें वज़ीरिस्तान में हमला, छह की मौत02 जून, 2006 | भारत और पड़ोस वज़ीरिस्तान में संघर्ष, नौ की मौत16 मई, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी हमले में चार तालेबान मारे गए'09 मई, 2006 | भारत और पड़ोस मैं कठपुतली नहीं हूँ: मुशर्रफ़28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस 'अमरीकी फ़ौजें हटें तब रुकेगा हमला'21 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस सेना और चरमपंथियों में संघर्ष, 21 मरे10 जनवरी, 2006 | भारत और पड़ोस अल क़ायदा का 'शीर्ष कमांडर' मारा गया03 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस पाकिस्तान में धमाके में 12 की मौत08 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||