|
बहरीन में 16 भारतीयों की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहरीन में एक इमारत में आग लगने से भारतीय मूल के कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई है. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की भी ख़बर है. मारे गए सभी भारतीय मज़दूर हैं. रविवार को हुई यह घटना भारतीय समय के अनुसार सुबह 5 बजे बहरीन के दुबरिया क्षेत्र में हुई. बताया जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी. विदेश राज्य मंत्री ई अहमद ने बीबीसी संवाददाता सुशीला सिंह को बताया कि ये मज़दूर रॉयल टॉवर कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे और इन मज़दूरों की मौत दम घुटने के कारण हुई. हादसे में घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुँचा दिया गया है जहाँ उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. घायलों को अभी आक्सीजन पर रखा गया है. जिस समय यह घटना घटी, उस वक्त इमारत में 218 मज़दूर मौजूद थे. संपर्क ई अहमद ने बताया कि भारतीय राजदूत बालकष्ण शेट्टी से सरकार लगातार संपर्क में है. बहरीन पुलिस इस मामले की जाँच करेगी और जो भी क़दम उठाए जाएंगे उसके बारे में सूचित किया जाएगा. इस हादसे में मारे गए लोगों की पहचान कर उनके परिवारवालों से संपर्क किया जाएगा और शवों को भारत लाया जाएगा. बहरीन में भारत के राजदूत बालकृष्ण शेट्टी ने बीबीसी संवाददाता आकाश सोनी के साथ एक विशेष बातचीत में कहा कि इस मामले में संबंधित कंपनी की ओर से अनियमितता हुई है. उन्होंने बताया कि इस कंपनी को पहले भी चेतावनी दी गई थी लेकिन कंपनी ने इसे नज़रअंदाज़ किया जिस कारण ये हादसा हुआ. बालकृष्ण शेट्टी ने बताया कि इस कंपनी में काम करने वाले कई लोग ग़ैर क़ानूनी रूप से यहाँ रह रहे हैं. उन्होंने बताया कि इस कारण पुलिस और एम्बुलेंस पहुँचने के कारण कई घायल लोग वहाँ से निकल गए. | इससे जुड़ी ख़बरें बहरीन में नाव का मालिक गिरफ़्तार04 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बहरीन दुर्घटना में मृतकों की संख्या 58 हुई02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बहरीन के नाव का 'लाइसेंस नहीं था'01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बहरीन नौका दुर्घटना, मृतकों में 18 भारतीय31 मार्च, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||