|
बहरीन में नाव का मालिक गिरफ़्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बहरीन में पिछले सप्ताह जिस बोट के डूब जाने से 58 लोग मारे गए थे उसके मालिक को गिरफ़्तार कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. बहरीन में सरकारी वकील ने बताया कि बोट के मालिक अब्दुल्ला अल क़ुबैसी को पहले सात दिन की हिरासत में भेजा गया है. सरकारी वकील ने बताया कि उनके ऊपर ग़ैर इरादतन हत्या करने और ग़ैर इरादतन नुक़सान पहुँचाने के आरोप लगाए गए हैं. इससे पहले इस बोट के चालक और उनके सहयोगी को गिरफ़्तार किया गया था. उल्लेखनीय है कि पिछले शुक्रवार को हुई इस दुर्घटना में 16 देशों के 58 लोग मारे गए थे जिनमें 21 भारतीय और 13 ब्रितानी शामिल थे. अधिकारियों ने कहा था कि 71 लोगों की जान बचा ली गई है. बहरीन के तटरक्षक बल ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अल दाना नाम के इस बोट का रजिस्ट्रेशन सही तरीक़े से नहीं कराया गया था. तटरक्षक बल का कहना है कि इस बोट को पानी में तैरने की अनुमति ही नहीं थी, उसका रजिस्ट्रेशन पानी पर खड़े रहने वाले एक रेस्तराँ के तौर पर कराया गया था जिसे हमेशा किनारे पर खड़े रहने का निर्देश था. सरकारी वकील का ये भी कहना है कि बोट का बीमा नहीं कराया गया था और उसकी सुरक्षा की जाँच भी नहीं हुई थी. इस दुर्घटना में जीवित बच गए लोगों का कहना है कि बोट पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे जिसकी वजह से यह हादसा हुआ. दुर्घटना के कारणों की आधिकारिक तौर पर जाँच जारी है. | इससे जुड़ी ख़बरें बहरीन दुर्घटना में मृतकों की संख्या 58 हुई02 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बहरीन नाव दुर्घटना: कप्तान हिरासत में 01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बहरीन के नाव का 'लाइसेंस नहीं था'01 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना बहरीन नौका दुर्घटना, मृतकों में 18 भारतीय31 मार्च, 2006 | पहला पन्ना बहरीन में नाव डूबी, अनेक हताहत30 मार्च, 2006 | पहला पन्ना नाराज़ संबंधियों ने तोड़-फोड़ की06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना मारे गए यात्रियों के संबंधियों में रोष04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना मिस्र में जहाज़ डूबा, ज़्यादातर यात्री लापता03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||