BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 06 फ़रवरी, 2006 को 09:07 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाराज़ संबंधियों ने तोड़-फोड़ की
बचकर लौटे यात्री
जहाज़ पर लगभग 1400 यात्री सवार थे जिनमें से लगभग 380 यात्रियों को बचा लिया गया है
लाल सागर में शुक्रवार को जहाज़ डूबने से मारे गए यात्रियों के संबंधियों ने सही सूचना नहीं मिलने से नाराज़ होकर जहाज़ की मालिक कंपनी के दफ़्तरों पर सोमवार को हमले किए हैं.

समाचार एजेंसी एपी ने ख़बर दी है कि क्रोधित संबंधियों की एक भीड़ मिस्र के सफ़ागा में अल सलाम मैरीटाइम्स कंपनी के दफ़्तर में घुस गए और सामान वग़ैरा बाहर फेंकना शुरू कर दिया.

लोगों ने दफ़्तर का फर्नीचर तोड़-फोड़ा और कुछ तस्वीरों को जला दिया. बाद में दंगा विरोधी पुलिस वहाँ पहुँची और आँसू गैस का इस्तेमाल करके स्थिति को क़ाबू में किया.

शुक्रवार को जहाज़ डूबने के बाद से लगभग 800 लोग अब भी लापता हैं.

लापता लोगों के संबंधी सूचना नहीं दिए जाने से नाराज़ हैं. जहाज़ पर लगभग 1400 लोग सवार थे.

पुलिस ने कहा है कि 400 से ज़्यादा लोगों को बचा लिया गया है और 195 शव बरामद किए गए हैं.

इस जहाज़ में गुरूवार शाम को आग लग गई थी जिसके बाद वह शुक्रवार तड़के डूब गया था.

नाराज़ संबंधियों और सुरक्षाबलों के बीच रविवार को भी सफ़ागा बंदरगाह पर झड़पें हुई है.

नाराज़ लोगों ने अपने संबंधियों के बारे में ठीक से सूचना नहीं मिलने पर नाराज़ होकर पुलिस पर पत्थर फेंके जिसके बाद पुलिस ने आँसू गैस का प्रयोग किया.

जहाज़ के यात्रियों में ज़्यादातर मिस्र के ऐसे लोग थे जो सऊदी अरब में काम करते हैं, उनके अलावा कुछ हाजी भी थे जो हज करके लौट रहे थे.

अल सलाम बोकाचियो जहाज़अल सलाम बोकाचियो
लाल सागर में डूबनेवाले मिस्र के यात्री जहाज़ के बारे में कुछ अहम जानकारियाँ.
इससे जुड़ी ख़बरें
टाइटैनिक का झरोखा
16 मई, 2003 | पहला पन्ना
'मिल गया डार्विन का जहाज़'
27 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>