|
मिस्र में डूबे जहाज़ के बारे में जानकारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र का एक जहाज़ शुक्रवार को लाल सागर में डूब गया . इस जहाज़ पर 1400 लोग सवार थे. अधिकारियों के मुताबिक अब तक करीब 300 लोगों को बचाया गया है. हालांकि ज़्यादातर लोग अब भी लापता हैं. सऊदी अरब के दबा नाम के बंदरगाह से चला यह जहाज़ दक्षिणी मिस्र के सफ़ागा की ओर जा रहा था. इस जहाज़ में करीब 1310 यात्री सवार थे और चालक दल के भी 96 सदस्य थे.
इस जहाज़ की कुल क्षमता 1487 यात्रियों की थी और ये इटली में 1970 में बना था. करीब 11 हज़ार टन वज़न का ये जहाज़ 118 मीटर लंबा था. जहाज़ मिस्र की एक निजी कंपनी अल सलाम मेरीटाइम ट्रांसपोर्ट का था. जहाज़ पर सवार ज़्यादातर लोग सऊदी अरब में काम करने वाले मिस्री नागरिक थे. लेकिन कुछ लोग मक्का से हज करके अपने देश भी लौट रहे थे. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||