|
बहरीन में नाव डूबी, अनेक हताहत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
खाड़ी में बहरीन के तट पर एक यात्री नाव डूबने के समाचार मिल रहे हैं जिसमें लगभग 150 लोग सवार थे. समाचार एजेंसियों ने खाड़ी देशों के विभिन्न टेलीविज़न चैनलों के हवाले से ख़बर दी है कि कुछ लोग डूब भी गए हैं लेकिन उनकी संख्या की अभी पुष्टि नहीं हुई है. अलबत्ता बहरीन कोस्ट गार्ड के अधिकारियों ने कहा है कि कम से कम 44 शव तो बरामद कर लिए गए हैं. स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया गया है कि यह नाव शाम की सैर पर था और यह सैर कई घंटे तक चलनी थी लेकिन जहाज़ जब डूबा तब तट से लगभग एक मील की दूरी पर था. बहरीन की समाचार एजेंसी ने कहा है कि बचाव दल घटनास्थल पर पहुँच गए हैं और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं. समाचार एजेंसी एपी ने बहरीन में अमरीकी नौसेना के प्रवक्ता के हवाले से ख़बर दी है कि अमरीकी हेलीकॉप्टर और गोताख़ोरों का दल घटनास्थल के लिए रवाना हो गया है. कमोडोर जैफ़ ब्रेसलाउ ने कहा, "हम गोताख़ोर, छोटी नावें और हेलीकॉप्टरों का जत्था तुरंत घटनास्थल के लिए भेज रहे हैं." एजेंसी ने बहरीन के आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री मेजर मोहम्मद बिन दायना के हवाले से कहा है कि 60 से ज़्यादा लोगों को बचा लिया गया है और उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. अलबत्ता मंत्री ने कहा कि हताहतों की संख्या के बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी. ऐसी ख़बरें मिली हैं कि नाव पर बहरीन और कुछ अन्य खाड़ी देशों के लोग सवार थे और उनमें कुछ पश्चिमी देशों के नागरिक भी थे. नाव स्थानीय समय के अनुसार लगभग पौने दस बजे रात को मनामा स्थान पर शेख़ ख़लीफ़ा बिन सलमान पुल के पास डूबी. | इससे जुड़ी ख़बरें नाराज़ संबंधियों ने तोड़-फोड़ की06 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना मारे गए यात्रियों के संबंधियों में रोष04 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना मिस्र में जहाज़ डूबा, ज़्यादातर यात्री लापता03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना दुर्घटना से जुड़ा नया वीडियो03 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||