|
नाइजीरिया में तीन भारतीय अगवा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नाइजीरिया में बंदूकधारियों ने पोर्ट हारकोर्ट इलाक़े से तीन भारतीयों को अगवा कर लिया है और एक नाइजीरियाई नागरिक की गोलीबारी में हत्या हो गई है. अगवा किए गए सभी भारतीय नागरिक इंडोनेशिया की एक पेट्रोकेमिकल कंपनी इंडोरामा के कर्मचारी हैं. तेल उत्पादन से जुड़े इस इलाक़े में बंदूकधारियों ने एक रिहाइशी क्षेत्र में डायनामाइट से हमला किया. अपहरणकर्तओं ने रिहाइशी इलाक़े के गेट को उड़ा दिया. नाइजीरिया में एक सैन्य प्रवक्ता मेजर सागीर मुसा ने कहा है कि हमले में एक नाइजीरियाई नागरिक की मौत हो गई. प्रवक्ता ने बताया कि सात अन्य भारतीय कर्मचारियों ने अगवा होने से बचा लिया गया. पोर्ट हारकोर्ट नाइजीरिया के तेल और गैस उद्योग का केंद्र है. नाइजीरिया विश्व के सबसे बड़े तेल उत्पादक देशों में से एक है और वर्ष 2006 के बाद से यहाँ हिंसा में काफ़ी बढ़ोत्तरी हुई है. इसके चलते एक तिहाई उत्पादन का काम बंद हो गया है. नाइजर डेल्टा में ही कई विदेशी नागरिकों को अगवा किया जा चुका है. | इससे जुड़ी ख़बरें नाइजीरिया में 250 लोग मारे गए26 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना तेल पाइपलाइन में धमाका, 150 मरे12 मई, 2006 | पहला पन्ना नाइजीरिया में 16 की मौत18 फ़रवरी, 2006 | पहला पन्ना भारत और नाइजीरिया के बीच सीधी उड़ान13 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||