BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 15 जनवरी, 2007 को 22:28 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पाकिस्तान में अपहरण की कोशिश नाकाम
अपहरणकर्ता
तीन अपहरणकर्ताओं की मौत हो गई
उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान की पुलिस का कहना है कि उन्होंने पाकिस्तान एटॉमिक एनर्जी कमीशन (पीएईसी) के छह अधिकारियों के अपहरण की कोशिश नाकाम कर दी है.

पुलिस का कहना है कि इन सभी लोगों को पेशावर में रविवार की शाम एक गिरोह ने पकड़ लिया था लेकिन उन्हें एक नाके पर रोक लिया गया.

इन अपहरणकर्ताओं में से तीन की गोली लगने से मौत हो गई जबकि दो अन्य को गिरफ़्तार कर लिया गया है.

अभी अपहरण के पीछे उद्देश्य का पता नहीं चल सका है.

इस इलाक़े में अच्छी गुणवत्ता वाला यूरेनियम पाए जाने के बाद पीएईसी ने एक कार्यालय स्थापित किया है.

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कोई 20 हथियार बंद लोगों ने पीएईसी के दफ़्तर में रविवार की रात को हमला किया.

अपहरणकर्ता उन्हें लेकर पास के ही क़बिलाई इलाक़े की ओर जा रहे थे.

एक जाँच चौकी पर उन्हें रोका गया तो वे गोलियाँ चलाने लगे. सुरक्षाकर्मियों की जवाबी कार्रवाई के बाद सभी बंधकों को छुड़ा लिया गया.

पुलिस का कहना है कि अपहरणकर्ताओं की पहचान कर ली गई है लेकिन इसके विवरण अभी नहीं दिए गए हैं.

बीबीसी संवाददाताओं का कहना है कि इस इलाक़े में हाल के महीनों में दर्जनों वाहनों और पचास से अधिक लोगों का अपहरण किया गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
पाक में लापता लोगों की जाँच का आदेश
08 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
भारतीय राजनयिकों पर नए प्रतिबंध
01 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
नोएडा से अपहृत बच्चा अनंत मिला
17 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
नोएडा से बच्चे का अपहरण
13 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
अफ़ग़ानिस्तान में पत्रकार का अपहरण
15 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>