|
भारतीय राजनयिकों पर नए प्रतिबंध | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान ने भारतीय राजनयिकों पर नए प्रतिबंध लगाते हुए उनसे कहा है कि वे बिना पूर्व अनुमति के राजधानी इस्लामाबाद से बाहर न जाएँ. इस नए प्रतिबंध के बाद इस्लामाबाद में पदस्थ भारतीय राजनयिक अनुमति लिए बिना रावलपिंडी जैसे पड़ोस के शहर तक भी नहीं जा सकेंगे. नए प्रतिबंध पाकिस्तान के इस आरोप के बाद लगाए गए हैं कि उनके राजनयिकों को दिल्ली से बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जाती और यहाँ तक कि वे पड़ोस के नोएडा और गुड़गाँव जैसे शहरों में भी नहीं जा पाते. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारतीय उच्चायोग को सूचित कर दिया है कि राजनयिक अब बिना अनुमति के रावलपिंडी तक भी नहीं जा सकेंगे. उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय अधिकारियों को रावलपिंडी तक जाने के लिए सरकार की अनुमति नहीं लेनी पड़ती थी. समाचार एजेंसियों के अनुसार पाकिस्तानी अधिकारियों ने कहा है कि वे प्रतिक्रिया स्वरुप यह क़दम उठा रहे हैं क्योंकि उनके अधिकारियों को दिल्ली के पड़ोस के शहरों में जाने की अनुमति नहीं है. दोनों देशों के समझौते के अनुसार पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद में तैनात भारतीय राजनयिकों को रावलपिंडी और मुरी तक जाने की अनुमति थी और दिल्ली में पाकिस्तान के राजनयिक नई दिल्ली के इलाक़े में आने वाले किसी भी जगह तक जा सकते थे. पाकिस्तान ने यह प्रतिबंध ऐसे समय में लगाया है जब भारत के विदेश मंत्री प्रणव मुखर्जी की इस्लामाबाद यात्रा को पंद्रह दिन का भी समय नहीं बचा है. प्रणव मुखर्जी पाकिस्तान के राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ़ को अप्रैल में होने वाले सार्क सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण देने आ रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'राजनयिकों की आवाजाही प्रतिबंधित' 16 दिसंबर, 2006 | भारत और पड़ोस कर्मचारी से 'दुर्व्यवहार' पर कड़ा विरोध21 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस 'निष्कासन का शांति वार्ता से संबंध नहीं'07 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस भारत-पाक ने राजनयिक निकाले05 अगस्त, 2006 | भारत और पड़ोस मदरसे विदेशी समर्थन की तरफ़02 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||