BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 जून, 2007 को 07:10 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
करोड़ों स्पैम भेजने वाला गिरफ़्तार
कंप्यूटर
सोलोवे ई-मेल के ज़रिए अपनी इंटरनेट मार्केटिंग कंपनी का प्रचार करता था
इंटरनेट पर प्रतिदिन लाखों लोगों को अनचाहा मेल यानी स्पैम भेजने के आरोप में एक अमरीकी युवक को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

अधिकारियों का कहना है कि 'स्पैम किंग' के नाम से चर्चित 27 वर्षीय स्पैमर रॉबर्ट एलन सोलोवे अपनी पहचान छुपाकर दुनिया में सबसे तेज़ी से जंक मेल भेजने वालों लोगों में से एक है. पुलिस ने उन्हें सिएटल से गिरफ़्तार किया है.

सोलोवे पर पहचान छुपाने और इंटरनेट के ज़रिए धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं. अगर ये आरोप सही पाए गए तो सोलोवे को अधिकतम 65 साल की सज़ा भुगतने के साथ ही दो लाख 50 हज़ार अमरीकी डॉलर जुर्माना भी अदा करना पड़ सकता है.

जाँचकर्ताओं का कहना है कि सोलोवे ने वर्ष 2003 से 2007 के दौरान करोड़ों जंक मेल के ज़रिए अपनी इंटरनेट मार्केटिंग कंपनी का प्रचार किया जो कई उत्पाद और सेवाएं बेचती है.

इसके लिए सोलोवे अलग-अलग ई-मेल एकाउंट का उपयोग करते थे ताकि उन्हें कोई पकड़ न सके.

वे लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए अपने ई-मेल में भ्रमित करने वाले शीर्षक लिखते थे ताकि लोग जरूर पढ़ें.

माना जा रहा है कि अमरीका में साइबर अपराध के मामले में पहली बार पहचान छिपाने संबंधी क़ानून का इस्तेमाल किया जा रहा है.

कंप्यूटर विशेषज्ञों का मानना है कि सोलोवे कि गिरफ़्तारी से इंटरनेट उपभोक्ताओं को जंक मेल से थोड़ी राहत मिल सकती है लेकिन यह ज़्यादा दिनों के लिए नहीं होगी.

विशेषज्ञों का कहना है कि कोई दूसरा स्पैमर जल्द ही सोलोवे की जगह भरने के लिए आगे आ सकता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
चीन हो सकता है स्पैमर नंबर वन
22 अप्रैल, 2006 | विज्ञान
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>